मेरठ ।बुधवार को इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल.ब्लॉक शास्त्री नगर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. मृदुला शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि एवं प्रियंका भारद्वाज ने किया। प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024 की थीम है बहुभाषी शिक्षा अंतर.पीढ़ीगत शिक्षा का एक स्तंभ है। यह थीम पीढ़ीगत शिक्षा को बढ़ावा देने में बहुभाषी शिक्षा के महत्व पर जोर देता है। लोगों के बीच भाषाओं के प्रति प्रेम और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए यह दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है। विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका भारद्वाज ने अपनी हिंदी कविता किसकी सुता कौन त्व जननी कौन तेरा परिवार रे कहा पे जन्मी कहा पली तू कहा मिला विस्तार से, सुनाकर सभी को अपनी हिंदी मातृभाषा के प्रति जागरूक किया।
विद्यालय की छात्राओं जुबैरिया एवं इकरा ने भी अपनी हिंदी कविता सुनाकर सभी को प्रेरित किया विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनुपम निधि,अर्चना भास्कर, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा निधि राजवंशी संजू चौधरी, दीपमाला, दीपांशी, प्रियंका भारद्वाज, प्रिया गौड़ आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय की छात्राओं जुबैरिया एवं इकरा ने भी अपनी हिंदी कविता सुनाकर सभी को प्रेरित किया विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनुपम निधि,अर्चना भास्कर, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा निधि राजवंशी संजू चौधरी, दीपमाला, दीपांशी, प्रियंका भारद्वाज, प्रिया गौड़ आदि उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ मेरठ जनपद ने किया संत कुमार वर्मा का स्वागत
मेरठ । अयोध्या स्थित श्री राम लला के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त कर शहर लौटे प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ सोना चांदी व्यापार संघ मेरठ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा का जौहरी बाजार में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ जनपद मेरठ के तत्वाधान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।।
स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष ललित कुमार शैल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों जिला महामंत्री हरिओम वर्मा, जिला मंत्रीमुकेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, सरदार सिंह वर्मा ,महानगर महामंत्री सर्वम जौहरी सुशील वर्मा, प्रशांत वर्मा, वीरपाल वर्मा, अमित वर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवँ रामनाम प्रचारिणी सभा के महामंत्री आदित्य शारदा मंत्री श्रीओम शर्मा ने माल्यार्पण कर ,रामलला जी का चित्र एवँ अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत अभिन्नदन किया।। माधव पुरम से भाजपा निगम पार्षद दीपक वर्मा ने संत कुमार का अंगवस्त्र एवँ माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया।। दीपक वर्मा ने कहा अत्यंत सौभाग्य से प्रभु श्री राम लला का भव्य मंदिर निर्माण हुआ है जिसमे राम लला विराजे है।। संत कुमार ने अपने उद्बोधन में श्री राम लला के दिव्य भव्य एवँ अलौकिक दर्शनों के अति दुर्लभ सौभाग्य प्राप्त होने पर प्रभु का आशीर्वाद एवं सभी मित्रों सहयोगियों की शुभकामनाएं हैं।। समारोह का संचालन ललित कुमार शैल ने किया।। सभी उपस्थित बंधुओं को प्रसाद एवं श्री रामलला जी का चित्र भेंट किया गया।।