65 विभूतियों को 7 जुलाई सम्मानित करेगा एंटी करप्शन मूवमेंट
मेरठ। देश से भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने की मुहिमा लगा एंटी करप्शन मूवमेंट आगामी 7 जुलाई को चौ.चरण विवि के अटल सभागार में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड का का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें देश भर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 65 विभूतियों को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित करेगा।जिसमें नई दिल्ली आईसीएमआर की विद्वान एमडी एवं वैज्ञानिक डॉ नीता कुमार,आईसीएमआर नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर हरप्रीत सिंह,चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च एंड आउटरीच डॉक्टर रुचिका गुप्ता समेत आदि को सम्मानित किया जाएगा ।
संस्था के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ – स्वस्थ तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार करने के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के जांबाज, निर्भीक और उत्साही युवकों ने भविष्य में अपने ऊपर आने वाली किसी भी बाधा, परेशानी अथवा कष्ठों की प्रवाह ना करते हुए सांप के बिल में हाथ डाल दिया है। बहादुर और निर्भीक कार्यकर्ताओं की बदौलत ही 12 मई 2016 को एंटी करप्शन मूवमेंट का पंजीयन इंडियन ट्रस्ट एक्ट के अंतर्गत कराया गया उसके बाद सेंट्रल विजिलेंस कमिशन, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, एनजीओ दर्पण नीति आयोग भारत सरकार, एनजीओ काउंसिल आफ इंडिया, भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80G के अंतर्गत संबंध कराया गया।
मात्र 8 वर्षों की अवधि में एंटी करप्शन मूवमेंट हिंदुस्तान की 28 स्टेटस में भारतीय युवाओं को स्वच्छ स्वस्थ तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की ओर जागरुक कर रहा है। युवाओं को जागरूक और प्रेरित करने के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट प्रतिवर्ष उन्हें विभिन्न अवॉर्डों से सम्मानित करता है। निर्धन किंतु मेधावी छात्र-छात्राओं की शिक्षा दीक्षा गरीबी के कारण बीच में ना रुके इसके लिए ऐसे गरीब बच्चों की फीस, ट्यूशन फीस, किताब- कॉपी आदि की व्यवस्था भी हम निशुल्क करते हैं । हम प्रतिवर्ष सैकड़ो गरीब बच्चों को ऊनी जर्सी, ब्लेजर्स और यूनिफॉर्म आदि का निःशुल्क वितरण करते हैं। गरीब और बेसहारा लोगों को भंडारे के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करते हैं और बालिकाओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए उन्हें जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षण दिलवाते हैं। नागरिकों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुक करने के परिणाम स्वरूप आज प्रतिदिन काफी संख्या में भ्रष्टाचारी जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं। किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद ना तो सरकार से मिलती है और ना ही सामाजिक संगठन से। हम संगठन के लोग जिनके न तो फैक्ट्री है, ना बड़े बड़े कारोबार है, हम सब हैंड टू माउथ हैं फिर भी अपने देश की उन्नति के लिए और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हम अपने दैनिक खर्चों में कमी करके, पाई पाई जोड़कर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। इन सब समस्याओं को फेस करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने के कारण हमसे कुछ भ्रष्टाचारी खफा हो जाते हैं और वह हमारे साथियों को सबक सिखाने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रच कर झूठे मुकदमे दर्ज कराते हैं। हम सरकार से सिर्फ इतनी अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मुकदमों में सीधे गिरफ्तारी न करके पहले उसकी सच्चाई के बारे में मालूमात कर लिया जाए। हम यह जानते हैं कि किसी भी अच्छे कार्य को करने के लिए परेशानियों का सामना करना ही पड़ेगा इसी मंत्र के कारण हम भयभीत नहीं होते और अपना कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ाते रहते हैं। गत वर्षो की भांति इस वर्ष 14 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 10 बजे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल भवन में एंटी करप्शन मूवमेंट के द्वारा हिंदुस्तान की जानी-मानी हस्तियों को जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के विकास में और भ्रष्टाचार के खिलाफ होम कर दिया है ऐसी महान विभूतियों को एंटी करप्शन मूवमेंट राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित करने जा रहा है।राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि हाई कोर्ट इलाहाबाद के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश चंद्र, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के पूर्व मंडल आयुक्त आर भटनागर और मेरठ विकास प्राधिकरण के ओएसडी रणजीत सिंह हमें अपने आशीष वचनों से लाभान्वित करेंगे।
इन्हें मिलेगा सम्मान
01- मेरठ की सुप्रसिद्ध गायकनोलॉजिस्ट डा. सरोजनी अग्रवाल,
02- मेरठ कॉलेज मेरठ की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता,
03- डी एन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बी एस यादव ,
04- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉo बीरपाल सिंह,
05- दिल्ली विश्वविद्यालय के रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ राज किशोर शर्मा,
06-दीपांशु कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज सहारनपुर के प्राचार्य डॉक्टर वी पी विश्वकर्मा,
07-ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस दिल्ली में पीडियाट्रिक सर्जरी के प्रोफेसर डॉ प्रबुद्ध गोयल,
08-गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री आशुतोष मिश्रा ,
09-दूरदर्शन केंद्र दिल्ली में वरिष्ठ कैमरामैन और पत्रकार श्री चंद्रकांत शर्मा ,
10-बदायूं से वरिष्ठ ख्याति लब्ध साहित्यकार डॉ ममता नौगौरैया,
11-रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ निवेदिता कुमारी,
12-एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राकेश राणा,
13-एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मनोज कुमार,
14-दिल्ली से सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया की प्रसिद्ध लॉयर सुबुही खान,
15-मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स दिल्ली से प्रसिद्ध समाजसेवी प्रतीश गर्ग,
16-छत्तीसगढ़ से लांस नाइक डॉक्टर महेश मिश्रा,
17-काशीराम राजकीय डिग्री कॉलेज गाजियाबाद के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर उपदेश वर्मा,
18-गुजरात के अहमदाबाद में फर्मेंटेशन बायोटेक्नोलॉजी के हेड डॉक्टर हरीश कुमार,
19-यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के वरिष्ठ कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ लव बंसल,
20-दिल्ली से प्रकाशित दैनिक वीर अर्जुन के मेरठ संवाददाता अशोक कुमार,
21-उत्तराखंड के हरिद्वार से प्रसिद्ध समाजसेवी विश्वास सक्सेना,
22-सेवानिवृत्ति सीआईडी ऑफिसर राजवीर सिंह,
23-मेरठ के प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील कुमार शर्मा,
24-सिविल डिफेंस मेरठ के डिप्टी चीफ वार्डन नरेंद्र सिंह मलिक,
25-मेरठ के उभरते हुए कवि वेद ठाकुर,
26- मेरठ से शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही खिलाड़ी आकांक्षा खारी,
27-बागपत से प्रसिद्ध युवा पत्रकार विपुल जैन,
28-मेरठ के प्रसिद्ध समाजसेवी कमल अग्रवाल
29-दैनिक भास्कर मेरठ के क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद रिजवान खान,
30-मेरठ के वरिष्ठ समाजसेवी हरिदत्त वर्मा एडवोकेट
31-दैनिक उत्कल न्यूज़ के वरिष्ठ संपादक हरिओम शर्मा
32-गाजियाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी आदेश यादव एडवोकेट,
33-मेरठ के सरधना से विचार प्रहरी के वरिष्ठ संवाददाता अनिल कुमार,
34-उत्तराखंड के हरिद्वार से प्रसिद्ध समाजसेवी अमित सैनी,
35-दैनिक लोकसत्य सिटी हेड एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय वर्मा ,
36-एनिमल केयर समिति मेरठ से अंशुमाली ,
37-ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता श्रीपाल तेवतिया,
38-मेरठ की सुप्रसिद्ध समाजसेवीका जूही त्यागी,
39-गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अरवाचीन भारतीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लोकेश कौशिक
40-दैनिक जागरण मेरठ के प्रसिद्ध छाया कर सुनील दत्त.
41-गाजियाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी मयंक त्यागी एडवोकेट,
42-न्यूज़ फर्स्ट मीडिया ग्रुप मेरठ के प्रभारी विनय गोयल,
43-नवज्योति इंटर कॉलेज मेरठ के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी प्रीतम सिंह,
44-मेरठ के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं पर्यावरण विद् मोहनलाल वर्मा
45-मेरठ से राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे खिलाड़ी चित्रांश सक्सेना,
46-आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रेजिडेंट एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीअतुलबल,
47-रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज मेरठ की मशहूर कवित्री डॉक्टर शुभम त्यागी,
48-जे एन आई एम स्कूल दिल्ली की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूजा मुंजाल,
49-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश कुमार सोनी
50- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की रसायन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीष भारद्वाज,
51-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रियंका कक्कड़,
52-चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च एंड आउटरीच डॉक्टर रुचिका गुप्ता,
53- राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत बृजमोहन गुप्ता कंपनी कमांडर उत्तर प्रदेश होमगार्ड,
54-इकोनामी मैगजीन लखनऊ के ब्यूरो चीफ एवं वरिष्ठ पत्रकार नेमीश प्रताप सिंह,
55-मेरठ के पल्लवपुरम निवासी प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर अरुण कुमार
56- नई दिल्ली आईसीएमआर की विद्वान एमडी एवं वैज्ञानिक डॉ नीता कुमार,
57- आईसीएमआर नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर हरप्रीत सिंह,
58-यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मेरठ के सीनियर मैनेजर सेल्स आशीष गर्ग,
59-यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर असित खन्ना,
60-राज्य कर जीएसटी मुजफ्फरनगर के डिप्टी कमिश्नर श्री प्रशांत सक्सैना
61-बदायूं से हिंदी विभाग की वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शुभ्रा महेश्वरी,
62-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जूलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दुष्यंत कुमार चौहान,
63- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर अशोक कुमार चौबे,
64-हरियाणा के गुरुग्राम से प्रसिद्ध समाजसेवी कुमारी पूजा गुप्ता
65-छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया से प्रसिद्ध समाजसेवी प्रभात कुमार दास आदि को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से विभूषित करते हुए अलंकृत किया जाएगा।