मनोरंजन
अनुपमा-अनुज को मिलाने की कोशिश करेगा ये शख्स, वनराज के उड़े होश

किंजल, पाखी और अनुज, अनुपमा से मिलन के लिए प्रार्थना करते हैं। परितोष बीच में आता है और अनुज से कहता है, अनुपमा को नहीं मिलना चाहिए। जानें आज के एपिसोड में क्या होगा…
आज के एपिसोड में अंकुश कहता है कि दोनों को नहीं पता था कि उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा। अंकुश, अनुज को होश में आने और अनुपमा से मिलने के लिए कहता है। वह अनुज से अनुपमा का सामना करने के लिए कहता है। अनुपमा, बरखा से कहती है कि वह अनुज के साथ नहीं आई थी, लेकिन सड़क वही थी। अंकुश, अनुज को अनुपमा के पास जाने के लिए मजबूर करता है। वह अनुज से अनुपमा की ओर एक कदम आगे बढ़ने को कहता है।
सिग्नेचर के लिए होगी जंग –
बरखा, अनुपमा से कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए कहती है। अनुपमा, अनुज की एक झलक देखने की कोशिश करती है। अनुपमा ने बरखा को करारा जवाब दिया। वह बरखा से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहती है। अनुपमा कहती हैं कि अगर घर का मालिक मौजूद नहीं है तो चौकीदार को अपना पद नहीं भूलना चाहिए। बरखा, अनुपमा से कहती है कि वह उसका अपमान कर रही है। अनुपमा, बरखा से कहती है कि उसने शुरू किया है। बरखा, अनुपमा से हस्ताक्षर करने के लिए कहती है क्योंकि अनुज ने भी सिग्नेचर कर दिए है। अनुपमा कहती हैं कि बिजनेस का पहला नियम है कि बिना पढ़े किसी भी पेपर पर साइन न करें।
परितोष का वार –
किंजल, पाखी और अनुज, अनुपमा से मिलन के लिए प्रार्थना करते हैं। परितोष बीच में आता है और अनुज से कहता है, अनुपमा को नहीं मिलना चाहिए। अनुपमा को ऐसा सुझाव देने पर परितोष पाखी पर गुस्सा हो जाता है। उनका कहना है कि अनुज, अनुपमा के जीवन से आसानी से आना-जाना नहीं कर सकता है। किंजल कहती है कि अगर अनुज माफी मांगता है तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। परितोष कहता है कि अगर अनुज को अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ और उसने माफी मांगी भी ली तो क्या फायदा।
अनुज हुआ लापता –
अनुपमा, अनुज का इंतजार करती है। अनुज के लापता होने के बाद अनुपमा दंग रह जाती है। अनुज सोचता है कि अनुपमा बहुत अच्छी है और मैं उसके लायक नहीं हूं। अंकुश को अनुज की चिंता होती है। अनुपमा, अंकुश को वहां से चले जाने के लिए कहती है।
अनुपमा खाता खोलने के लिए अपने दस्तावेजों की तलाश करती हैं। वह पाखी को मदद के लिए बुलाती है। अनुपमा को पता चलता है कि पाखी अनुज के साथ मुंबई में है।
मनोरंजन
अभिनेता अनुज वर्मा का किया भव्य स्वागत

मनोरंजन
आलिया भट्ट ने अब अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर को टॉक्सिस कहने वालों का करारा जवाब दिया है.

मुंबई : फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन बहुत ही धमाल मचा रहा है. शो के चौथे लेटेस्ट एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट की ननद-भाभी की जोड़ी को देखा गया. करीना और आलिया ने शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइप को यहां खोलकर रख दिया. वहीं, आलिया ने शो में स्टार हसबैंड रणबीर कपूर को ‘टॉक्सिस’ बताने पर खुलकर बात की. करण के शो में आलिया से रणबीर कपूर के टॉक्सिस होने पर सवाल पूछे गये थे, जिसका गंगूबाई ने खुलकर जवाब दिया.
शो में करण जौहर ने आलिया भट्ट पूछा था कि आपने जो कमेंट किए वो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल होने लगे?. इस आलिया ने कहा, वो इसलिए क्योंकि रणबीर तो सोशल मीडिया पर हैं नहीं, इसलिए मुझे उनकी तरफ से जवाब देना पड़ता है, आपको तो पता है मैं क्लियर बोलती हूं, यही कारण है जब मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करती हूं तो मैं उसी व्यक्ति के लहजे में बात करती हूं, जिस पर बात बोली गई है’.
वहीं, आलिया ने अपने स्टार हसबैंड रणबीर को टॉक्सिस बताने वाले बयानों पर भी बात की. आलिया ने कहा, अगर मैं अपने पर्सनल लाइफ पर बात कर रणबीर को सपोर्ट करती हूं, तो क्या मैं सीरियस हूं?, रणबीर लोगों से बहुत अलग हैं, लेकिन टॉक्सिस तो बिल्कुल भी नहीं हैं, लोग उन्हें गलत समझते हैं, मुझे बुरा लगता है जब कोई उन्हें टॉक्सिस कहता है, दरअसल, दुख तो इस बात का है जो बंदा गलत नहीं हैं दुनिया उसे गलत मान रही है’.
सीजन 8 में अबतक रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, सनी-बॉबी देओल, सारा अली खान-अनन्या पांडे और करीना कपूर-आलिया भट्ट नजर आ चुकी हैं. अपकमिंग गेस्ट में अजय देवगन, काजोल, रानी मुखर्जी और रोहित शेट्टी नजर आने वाले हैं.
मनोरंजन
अनन्या पांडे ने देर सवेर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को आखिरकार दुनिया के सामने बर्थडे विश कर ही दिया है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आदित्य को हार्ट भी भेजा है.

मुंबई : ‘आशिकी 2’ फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर आज 16 नवंबर को 38 साल के हो गए हैं. आदित्य को उनके रिश्तेदार, सेलेब्स और फैंस जन्मदिन पर प्यार के साथ बधाई भेज रहे हैं. इस खास मौके पर आदित्य को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे ने भी बर्थडे विश किया है. अनन्या ने आज आदित्य के लिए समय निकालकर उनके नाम एक बर्थडे पोस्ट किया है. इस विशेज पोस्ट में अनन्या ने आदित्य की एक अनदेखी फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में आदित्य को पेड़ के नीचे खड़ा होते देखा जा रहा है.
अनन्या पांडे का आया आदि पर प्यार
अनन्या पांडे ने हाल ही में अपना 25वां जन्मदिन मालदीव के सोनेवा बीच पर इन्जॉय किया था. कथिततौर पर आदित्य उनके साथ थे, हालांकि अनन्या ने आदित्य संग अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी, लेकिन अनन्या ने अपनी तस्वीरें जरूर फैंस संग शेयर की थी.
अब मालदीव के इसी बीच से अनन्या ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आदित्य एक पेड़ के नीचे लेटे खड़े हुए हैं. देखा जाए तो ऐसी तस्वीर तब क्लिक होती है, जब कोई उसे लेटकर क्लिक करे. कहना गलत नहीं होगा कि अनन्या ने ही यह तस्वीर क्लिक की है. इस तस्वीर को शेयर कर अनन्या ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे AD और हाथ से बना एक हार्ट भी शेयर किया है.
बता दें, अनन्या और आदित्य मौजूदा साल में ही रिलेशनशिप में आये हैं. कपल को यूरोप वेकेशन पर पहली बार साथ में स्पॉट किया गया था. यहां से कपल की हाथों में हाथ डाले तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसके बाद से यह मान लिया गया था, अनन्या को भी उनका बॉय मिल गया है.
अनन्या और आदित्य को भी अभी तक किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया है. भविष्य में इस जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की संभावना है. कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे के 25 अगस्त 2023 को आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आई थीं. वहीं, आदित्य को पिछली बार नाइट मैनेजर 2 में देखा गया था.
बता दें, अनन्या को अब अर्जुन वरेन सिंह की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में देखा जाएगा. इस फिल्म की रिलीज डेट 16 फरवरी 2024 है. फिल्म में अनन्या के साथ गली बॉय और दीपिका पादुकोण संग फिल्म गहराईयां के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्टर आदर्श गौरव अहम रोल में होंगे. वहीं, आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्मों में अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन नजर आएंगी. यह फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी.
-
मेरठ4 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ3 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा