मेरठ में चीनी साफ्टवेयर के जरिए रेलवे रोड से अल्काजार कार चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशो को रेलवे रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों शातिर चोरों का साथी बिलाल पुलिस मुठभेड़ के दौरान ढेर हो चुका है।
7 जनवरी को रेलवे रोड थाने के पुराने प्रेमपुरी निवासी कारण जैन की 20 लाख कीमती अल्काजार को चोरी कर लिया गया था सीसीटीवी फुटेज के सामने आया था कि बदमाश i20 कर में आए उन्होंने अल्काजार के बराबर में अपनी कर खड़ी करके चीनी सॉफ्टवेयर के जरिए अल्काजार को स्टार्ट कर लिया था। हल्का आधार कार्ड में 16 अंकों का कोड होता है। एंड्राइड मोबाइल में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर कोड को भर सकते हैं।
रेलवे रोड थाना प्रभारी आनंद कुमार गौतम ने बताया कि कर छोरी के मामले में मोहम्मद चंद पुत्र याकूब निवासी पूर्व करामत अली थाना दिल्ली गेट और नदीम मलिक पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी हुमायूं नगर हापुर रोड लोहिया नगर को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने बताया कि कर चोरी कर उन्होंने फर्जी कागज बनाकर उसे पूर्वांचल में भेज दिया इसी मामले में 15 जनवरी को क्राइम ब्रांच ने खतौली में हुई मुड़बोर में बिलाल को ढेर कर दिया था उसके से एक साथी अब्दुल समद निवासी खतौली को गिरफ्तार कर लिया था बाद में ओसामा निवासी खतौली को शोएब अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया था बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई i20 बरामद कर ली है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला