मेरठ में कारोबारी से 25 लख रुपए की रंगदानी मांगने के आरोप में योगेश भदौरा के शूटर बृजेश को परतापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घेरा बंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। इससे पुलिसकर्मियों बाल-बाल बच्चे आरोपी से पुलिस ने एक कार और 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
परतापुर थाने के एसआई अनुज कुमार मिश्रा देर रात फोर्स के साथ माहिउद्दीनपुर छज्जरपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे तभी छज्जरपुर की ओर से आ रही एक कार को उन्होंने रोकने का इशारा किया चालक ने कर रोक दी पुलिसकर्मी जैसे ही कर की और बड़े उसमें सवार व्यक्ति ने पुलकर्मियों पर फायर कर दिया।इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच्चे । आरोपी ब्रजेश ने पुलिस से बच कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस ने आरोपी के घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। ओर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम बृजेश गांव कासिमाबाद गुण निवासी बताया है। साथ ही बताया कि उसने अरुण चर और सतीश के साथ मिलकर मोहिउद्दीनपुर निवासी कारोबारी से 25 लख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसकी योजना योगेश बड़ौदा ने बनाई थी। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला आर्म्स एक्ट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया की ब्रजेश एक शातिर अपराधी है और लूट हत्या अन्य अपराधों में भी इसका हाथ रहा है। ब्रजेश योगेश बड़ोदा के गैंग में शामिल होकर अपना नाम आपराधिक दुनिया मे बनाना चाहता है। यही नही कारोबारियों से रंगदारी मांगना ओर अपना रसूख जमाने के लिये ब्रजेश ने शुरुवात की थी। ब्रेजेश पश्चिम में अपना सिक्का जमाना चाहता है और योगेश भदौड़ा जैसा अपराधी बन कर अपना गैग चलने की तैयारी में था। जिसको पुलिस ने गस्त के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी जय करण सिंह का कहना है कि आरोपी को देर रात गस्त के दौरान गिरफ्तार किया है ये आरोपी योगेश भदौड़ा का शूटर ब्रजेश के रूप में पहचान हुई है आरोपी से पूछताछ की जा रही जिसके बाद उसको जेल भेज दिया जायेगा।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला