मेरठ के गंगानगर क्षेत्र स्थित बाउंड्री रोड पर मौजूद गैस गोदाम के पास खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगा कर एक बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने पहुचे पुलकर्मियों पर अरोपी ने कार चलाने का प्रयास किया था।
अरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वही आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी को तभी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने रविवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
गंगा नगर निवासी आरोपी आशु सेनी ने बृहस्पतिवार की रात्रि को गंगानगर स्थित गैस गोदाम के पास भरे ट्रक में आग लगा कर एक बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि उस ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर मौजूद थे जिनकी संख्या लगभग 350 सिलेंडर की बताई जा रही है। इस दौरान थाना गंगानगर थाना पुलिस के दो सिपाही घटना स्थल पर पहुच गए। ओर अरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। तो आरोपी अपनी कार से भागने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब उसको पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की। वही सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान आशु सैनी के रूप में गंगानगर पुलिस ने की। ओर आरोपी की तलाश शुरू की। रविवार को गंगा नगर थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपी की घर पर होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी कर दी। ओर आरोपी आशु सैनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया पुलिस अरोपी से पूछताछ कर रही है।
वही अगर आरोपी आशु सैनी की आपराधिक इतिहास की बात करे तो आरोपी आशु सैनी सोशल मीडिया पर लगातार अपने फोटो हथियारों के साथ उपलोड कर अपना दबदबा बनाना चाहता है। पुलिस के मुताबिक आशु नशे की हालत में अपने क्षेत्र के लोगो पर दबंगाई दिखता फिरता है। वही पुलिस आशु सैनी से हथियार का पता लगाने में जुटी हुई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पुलिस आरोपी की आपराधिक हिस्ट्री निकलने का प्रयास कर रही है।
इस मामले के एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि गंगानगर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगाने वाले अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अगर आरोपी सिलेंडर में आग लगाने में कामियाब हो जाता तो क्षेत्र में तबाही मच सकती थी। अरोपी दिमागी तोर से अपसेट है। वही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी कर जेल भेजने की तय्यारी कर ली है।