मेरठ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मेरठ में आप जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ईडी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया।
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा अरविंद केजरीवाल जी की गिरफ्तारी बहाना है असल में नरेंद्र मोदी जी को इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला छुपाना है। अगर आप इस पूरे घटनाक्रम को समझेंगे तो तथाकथित शराब घोटाले में 11 नवंबर 2022 को शरद रेड्डी की गिरफ्तारी होती है जिसके तुरन्त बाद 15 नवंबर को शरद रेड्डी की कंपनी अरविंदो फार्मा जिसमें शरद रेड्डी डायरेक्टर निदेशक है 5 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदती है और 21 नवंबर को बीजेपी इन इलेक्टोरल बॉन्ड रिडीम करा लेती है। जून 2023 में शरद रेड्डी सरकारी गवाह बन जाता है फिर नवंबर 2023 में अरविंदो फार्मा ने 25 करोड़ के बॉन्ड खरीदे और भाजपा को दे दिए इसी तरह साढे 34 करोड रुपए भाजपा को चंदा दिया।और आज यही शरद रेड्डी सरकारी गवाह है इसी की गवाही के आधार ED ने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।ED बार-बार कहती है कि मनी ट्रेल पकड़नी है मनीष सिसोदिया जी 1 साल से जेल में है संजय सिंह जी लगभग 8 महीने से जेल में है और आज तक एक चवन्नी नहीं मिली आज देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद, आनन फ़ानन में, रात के अंधेरे में, देश के प्रधानमंत्री ने एजेंसीज को भेजकर, देश की राजधानी के मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार कराया।
लोकतंत्र की सरेआम हत्या हुई है.
अंकुश चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं, नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा डर आम आदमी पार्टी से लगता है । आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हार रहे हैं इसीलिए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव घोषित होते ही अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया ताकि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार न कर पाए। लेकिन अरविंद केजरीवाल भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं, हर गरीब के बेटे हैं । अरविंद केजरीवाल जी को कैद किया जा सकता है लेकिन उनकी सोच को कैद नहीं किया जा सकता है।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देशवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, एससी -एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आरज़ू कंडारी, जिला सचिव नीलम शर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष संदीप त्यागी, जिला सचिव यासीन मलिक, जिला सचिव कृष्ण शर्मा, जिला सचिव अनमोल कोरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सचिन वाल्मीकि, जिला कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र, जिला सचिव सुशील वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य कुलविंदर कंडारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य फलक चौहान, जिला सचिव वसीम सलमानी, फारूख किदवई, राहुल खटीक, पदम्, देव अग्रवाल, कपिल, अफसार, चांद खान आदि उपस्थित रहें।