खेल समाचार
एथलेटिक्स , पावर लिफ्टिंग ओर सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे दिव्यांग खिलाड़ी

Meerut। दिव्यांग खिलाडियों के खेलों को बढावा देने के लिए मेरठ में कार्यकारिणी की शनिवार को घोषण कर दी गयी। प्रद पैरा सपोट एसाेसिएशन के अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी ने घोषित की। जिसमें एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता का बनाया गया है। सचिव पद पर पूर्व क्रीडाधिकारी सतीश शर्मा रखा गया है। संरक्षक भाजपा नेता बिजेन्द्र अग्रवाल को बनाया गया है।
गढ रोड स्थित एक होटल में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी ने बताया कि दिव्यांग खिलाडियों को बढावा देने के लिए कार्यकारिणी बनायी गयी है। जिसका मकसद दिव्यांग खिलाड़ियों को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने बताया सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मेरठ में प्रदेश स्तरीय पेरा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एथलेटिक्स , पावरलिफ्टिग एवं सिंगिंग वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया जाएगा।
सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। जिसमें यूपी का रहने वाला खिलाडी चाहे किसी से खेल रहा है। वह भी प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया कि पूना में समाप्त हुए खेलो में पेरा खिलाड़ियों ने 35 पदक जीते है। उम्मीद है एशियाई खेलों में इस बार सौ पदक भारतीय खिलाड़ी जीतेंगे। जिसमें से अधिकतर यूपी से होंगे। इस मौके पर पी के वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
खेल समाचार
8 वें मीडिया चैलेंजर कप मे 8 मीडिया टीमें भाग लेंगी

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर क्रिकेट कोच एंव आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि पिछले मीडिया चैलेंजर कप की विजेता राष्ट्रीय एकादश व उपविजेता सिटी हलचल के अलावा अमर उजाला इलेवन, दैनिक जागरण इलेवन, हिन्दुस्तान इलेवन, सांध्य एकादश, राष्ट्रीय एकादश, दैनिक जनवाणी इलेवन की टीमें आईपीएल की तर्ज़ पर रंगीन पोशाकों मे टूर्नामेंट मे भाग लेंगी। इसमें सभी मैचों मे मैन ऑफ दी मैच दिया जायेगा। टूर्नामेंट के समापन पर मैन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बैट्समैन के साथ साथ विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी के साथ साथ सभी टीमों को विशेष पुरस्कार दिये जायेंगे। इस अवसर उदयवीर सिंह, कुलदीप सिंह और भाजपा नेता एंव टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी मौजूद रहे।
खेल समाचार
नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप पर मेरठ के दो बाक्सर पर नजर

मेरठ। मेघालय के शिलोंग में शुक्रवार से आरंभ हुई नेशनल सीनियर मैन्सं बाक्सिंग चैम्पियनशिप में मेरठ के दो बाक्सर अपना भाग्य आजमाएंगे। एक दिसम्बर तक चलने वाली चैम्पियनशिप के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टिल मेरठ के अभिनव राय व कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम के अंकितचौहान का चयन किया गया है।
उपक्रीडा अधिकारी भूपेन्द्र यादव ने बताया में दोनो बॉक्सर का चयन 17 से 19 तक आगरा में आयोजित स्टेट बाक्सिंग चैम्पियनशिप में दोनो गोल्ड पदक जीता। जिसके आधार पर दोनो का चयन किया गया है। उन्होंने बताया उन्हें पूरा भरोसा है दोनो मुक्केबाज प्रतियोगिता में पदक जीतेगे।
खेल समाचार
भारत की जमीन पर ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत नही हरा सके इंडियन खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।
जिस टीम ने विश्व कप में दस लीग मैच जीतते हुए फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया। वहीं भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में बिखर गयी। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बडी 1.5 लाख के दर्शकों को काफी का मुंह देखना पडा। टास हारने के बाद ही भारत की उम्मीद समाप्त होती दिखाई दे रही थी। लेकिन जैसे जैसे विकटों का पतन होने लगा। उससे आस्ट्रेलिया जीत आसान हो गयी।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा