प्रयागराजः प्रयागराज में कहे जाने वाले बाहुबली माफिया अतीक अहमद के दो बेटे आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हुए हैं। अतीक अहमद के तीसरे नंबर के छोटे बेटे एहजम अहमद ने 12वीं में 80.5 फीसदी अंक हासिल किये है. जबकि चौथे बेटे अबना ने दसवीं में 68.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. अतीक अहमद के दोनों बेटे इस समय अपनी बड़ी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
बता दे कि प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल समेत ट्रिपल मर्डर की घटना हुई थी। जिसमें प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद के चौथे और पांचवें नंबर के बेटे को मार्च 2023 से राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था. जहां पर अक्टूबर 2023 तक वो बाल संरक्षण गृह में ही रहकर ही पढ़ाई कर रहे थे। इसके बाद अक्टूबर में अहजम और अबान अहमद को पुलिस की तरफ से उनकी बड़ी बुआ परवीन को सौंप दिया गया था. जिसके बाद से वो दोनों परिवार वालों की देखरेख में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.सेंट जोसेफ़ कॉलेज के छात्र हैं दोनोंः बता दें कि अतीक अहमद के चौथे और पांचवें नंबर के दोनों बेटे सिविल लाइंस स्थित शहर के सबसे नामी स्कूल सेंट जोसेफ के छात्र हैं. पिछले साल जब उमेश पाल मर्डर केस से लेकर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या की गयी थी. तब माफिया दोनों छोटे बेटे अहजम अहमद और पांचवें नाबालिग बेटे सिविल लाइंस के सेंटजोसेफ कॉलेज में 9वीं और 11वीं के छात्र थे और उनकी परीक्षा भी चल रही थी. जिसके बाद दोनों प्रमोट होकर 10वीं और 12वीं में पहुंच गए थे. दोनों सेंटजोसेफ कॉलेज के छात्र के रूप में ही रजिस्टर्ड थे. इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षा देने के लिए पुलिस की सुरक्षा में कॉलेज तक आते जाते थे. सोमवार को परीक्षा का परिणाम आया तो माफिया अतीक अहमद के दोनों फर्स्ट क्लास में पास हो गए. सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने बताया कि अतीक अहमद का 12वीं में पढ़ने वाला बेटा अहजम 80.5% पाकर पास हुआ है. जबकि 10वीं में पढ़ने वाला नाबालिग बेटा अबान 68.5 % अंक पाकर पास हुआ है.
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला