उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर का दौर चलाते हुए पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ़ कर रही है । साथ-साथ सरकार के द्वारा ये भी दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में अब थानों में न्याय की गुहार लगाने पहुंचने वालों को जल्दी से जल्दी और बेहतर तरीके से न्याय दिया जा रहा है लेकिन एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं जिसमें पुलिस कि कार्यशाली से नाराज होकर और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए 18 महीने की मासूम को कार से कुचलना वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई न करने के चलते मृतक मासूम के चाचा ने मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय के में गेट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया । इस घटना से हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस किसी तरह पीड़ित को लेकर थाने चली गई ।
रअसल , मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में रहने वाले अभिषेक प्रजापति का परिवार रहता है । अभिषेक नर्सिंग होम में कंपाउंड है और बीते शनिवार को नर्सिंग होम में ड्यूटी कर रहे थे । इस दौरान उनकी पत्नी गुड्डन और उनकी 18 महीने की बेटी तनिष्का घर में मौजूद थी । एकाएक 18 महीने की तनिष्का घर के आंगन से खेलते हुए सड़क पर निकल चली कि तभी तेज रफ्तार से आ रही एक करता कार ने 18 महीने की मासूम को कुचल डाला । घटना में 18 महीने की मासूम तनिष्का की मौके पर मौत हो गई । वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक मासूम के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वहीं 18 महीने की मासूम को कुचलना वाली गाड़ी का मालिक प्रीत विहार का ही रहने वाला धागा फैक्ट्री का मालिक संजय गुप्ता है जो कि अपनी क्रेटा कार से जा रहा था कि तभी एकाएक उसने 18 महीने की मासूम को कुचल डाला ।
वहीं इस मामले में आज पीड़ित के चाचा विक्रांत ने मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया । इस घटना से हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दौड़कर विक्रांत को पकड़ा । इस दौरान विक्रांत यहां मौजूद पुलिसकर्मियों के पैर पड़कर गिड़गिड़ाता हुआ नजर आया । साथ ही साथ विक्रांत ने थाना नौचंदी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए । इस दौरान विक्रांत बार-बार इस बात को कह रहा था कि सरकार का बुलडोजर गरीबों पर चलता है और इस घटना को अंजाम देने वाला एक अमीर आदमी है इसी वजह से थाना पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और मामूली धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । साथ ही विक्रांत बार बार पुलिस से खुद को मरने देने की गुहार लगाता रहा । वहीं मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइंस पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विक्रांत को समझा बुझाकर शांत कराया और उसे कार्रवाई का आश्वासन देते हुए थाना सिविल लाइंस ले गई ।