मेरठ में शनिवार को प्रेमी जोड़े का शव नीम के पेड़ में लटका मिलने से हड़कंप मच गया है। शव के पास एक सिंदूर की डिब्बी मिली है। आत्म हत्या करने से पहले दोनो ने शादी की । सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर शव की शनाख्त करने का प्रयास किया है।
युवक उत्तराखंड का रहने वाला है। जबकि युवती मेरठ की रहने वाली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि मौके पर मिली बाइक उत्तराखंड की लग रही है। बाइक पर उत्तराखंड का न0 डला हुआ है।
रविवार को सोफीपुर फिरोजपुर की कुछ महिलायें पशुओं का चारा लेने के लिये गंग नहर के पास स्थित परविंदर सिंह के खेत मे गई थी। खेत मे लगे एक नीम के पेड़ पर एक युवक युवती का शव लटका हुआ दिखाई दिया। शव को देख महिलाओं ने शोर मचा दिया । आसपास में काम करने वाले मजदूर मौके पर पहुचे। वही मजदूरों के सूचना के बाद किसान परमिंदर सिंह भी मौके पर खेत मे पहुचे।
इसके बाद परविंदर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके ओर पहुची पुलिस ने शवों की शनाख्त करने का प्रयास किया। घंटो तक भी शवों की शनाख्त नही हो सकी। इसके बाद शवों को पुलिस ने पेड़ से उतारा देर शाम के बाद युवक की पहचान उत्तराखंड के महाराज पुर के खुर्द वाले 22 वर्षीय मनीष चौहान के नाम से हुई। जबकि युवती की पहचान मेरठ के जिला सैफपुर फ़िरोजपुर की रहने वाली 20 वर्षीय राखी के नाम से हुई है।
मौके से एक मिठाई का डिब्बा साथ एक सिंदूर की डिब्बी एक बैग मिला है। बहसूमा थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टि से मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। उन्होंने कहा जहा पर दोनो के शव एक पेड़ से लटके हुए थे। वही पर सिंदूर की एक डिब्बी भी पड़ी मिली है। जिससे लगता है कि लड़के ने लड़की के मांग में सिंदूर भर कर शादी की उसके बाद बाइक पर खड़ा होकर अपने आप को पेड़ में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।