कावड़ यात्रा 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए सरकार पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है । आलम ये है कि जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी के बीच कावड़ यात्रा को संपन्न कराया जा रहा है । जहां कावड़ रूट पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आरएएफ और एटीएस यूनिट को भी तैनात किया गया है । वहीं सड़क से लेकर आसमान तक कावड़ यात्रा की पहरेदारी की जा रही है और आला अधिकारी खुद सड़कों पर नजर आ रहे हैं ।
वही मेरठ की बात की जाए तो मेरठ को 6 सुपर ज़ोन , 22 ज़ोन और 63 सेक्टर में बांटा गया है और हर 200 मीटर पर पुलिसकर्मी तैनात हैं । वहीं इस मुद्दे पर एसएसपी मेरठ विपिन ताडा का कहना है कि कावड़ यात्रा के दौरान 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कांवड़ रुट पर लगाए गए हैं । साथ ही साथ जिले भर में 200 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है । साथ ही ड्रोन के जरिए भी कावड़ रूट पर निगाह रखी जा रही है । साथ ही उन्होंने बताया कि आरएएफ के साथ-साथ एटीएस भी कांवड़ रूट पर लगाई गई है और अगर कहीं से कोई शिकायत आ रही है तो तुरंत उसे पहुंच कर हल भी किया जा रहा है । वहीं उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान निगरानी के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम सभी बनाए गए हैं जिनकी मुख्य कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जा रही है ।