मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के खादर क्षेत्र में बाइक सवार युवक पर एक तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया है । तेंदुए के हमले से बाइक सवार युवक जमीन पर गिर गया। तभी एक दूसरी बाइक सवार युवक ने किसी तरह उसकी जान बचाई। बाइक की लाइट को देखकर तेंदुआ गुर्राता हुआ झाड़ियों में चला गया। जिसके चलते युवक की जान बच गई, बाइक सवार ने घायल युवक को उसके घर पहुंचाया। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे किला स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
गांव भगवानपुर खादर के रहने वाले कोमल पुत्र बलबीर सिंह ने किला परीक्षितगढ़ में जिम में कोच है। रविवार की रात कोमल करीब 10 बजे बाइक से अपने घर जा रहा था। जब कमल नदल्लीपुर वन विभाग की चौकी के पास पहुंचा, तो झाड़ियो के पास एक तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तेंदुए का पंजा कमल के सीने पर लगा। इस दौरान तेंदुए ने कमल के पैरों पर दांतो से वार करते हुए उसे खेत में खींचने का प्रयास कर दिया।
इस दौरान कमल गंभीर रूप से घायल हो गया ओर बाइक से गिर गया। गनीमत रही कि तभी एक युवक बाइक लेकर वहां पहुंच गया, बाइक की लाइट को देखकर तेंदुआ खेत में आ गया। जिसके चलते कमल की जान बच गई। बाइक सवार ने कमल को अपनी बाइक पर बैठकर उसके घर छोड़ा।
इसके बाद उसके परिवार वाले उसे एक अस्पताल में ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं गांव वालों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है।
डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक टाइगर ने किसी युवक पर हमला किया है। टीमें लगाई गई है। रेस्क्यू के लिये टीम अपना काम कर रही है।