अवैध कालोनियां को ध्वस्त करने पहुंचे अधिकारियों से भिड़े बिल्डर

अवैध कालोनियां को ध्वस्त करने पहुंचे अधिकारियों से भिड़े बिल्डर

Share This Post

एमडीए की टीम एक कॉलोनी को ध्वस्त करने के विरोध के चलते  वापस लौटी।

मेरठ। बुधवार को  भावनपुर में अवैध कॉलोनियां ध्वस्त करने पहुंचे एमडीएम की टीम से बिल्डर भिड़ गए। उन्होंने कॉलोनी के गेट पर अधिकारियों को रोक दिया। हंगामा बढ़ने पर एमडीए की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया। जिसके बाद टीम कॉलोनी के अंदर पहुंची। लेकिन टीम एक कॉलोनी को ध्वस्त करने के बाद वापस लौट गई। जिन बिल्डर ने टीम का विरोध किया है। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बुधवार को एमडीए  की टीम फिर एक बार अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने के लिए पहुंची सबसे पहले  एमडीए  की टीम ने सतीश मावी की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। मावी के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के बाद एमडीए  की टीम दारा सिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के लिए पहुंची। लेकिन मौके पर पहले से ही दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर अहवान कर सैकड़ों लोगों को एकत्रित किया हुआ था। इस दौरान अवैध कॉलोनी पर जमा पब्लिक भाजपा के झंडे का व  तिरंगा के नारे लगा रही थी। कार्यवाही करने के लिए भारी पुलिस बल भी एमडीए  की टीम के साथ मौजूद था।

बता दें  बिल्डर सतीश मावी और दारा सिंह प्रजापति ने राली चौहान गांव में एग्रीकल्चर जमीन सस्ते दामों पर खरीद ली। इसके बाद उन्होंने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कॉलोनी बना दी। अब दोनों बिल्डर लाखों रुपए में प्लॉट बेच रहे हैं। जिसकी शिकायत एमडीए में की गई। दस दिन पहले एमडीए की टीम कॉलोनी ध्वस्त करने के लिए गई थी। तब बिल्डर ने विरोध करते हुए टीम के साथ अभद्रता की थी। जिस वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा था।

इस संबंध में एमडीए की और से भावनपुर थाने में बिल्डर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, धमकी व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हैं। अल्टीमेटम देने के बाद बुधवार को टीम दोबारा कॉलोनी पहुंची। इस दौरान टीम ने सतीश मावी की शिव कुंज कॉलोनी ध्वस्त कर दी। विरोध प्रदर्शन की वजह से दारा सिंह की कॉलोनी से टीम वापस लौटना पड़ा।

प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए दारा सिंह के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन किया गया था। लेकिन पुलिस ने दारा सिंह को तब भी गिरफ्तार नहीं किया। जिस वजह से उसके हौसले और बढ़ गए। एमडीए की टीम को देखकर दारा सिंह ने कॉलोनी में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा कर दिया।बिल्डर के परिवार व कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि खरीद-फरोख्त की रजिस्ट्री एमडीए से होती है। जब कॉलोनी अवैध है तो जनता के साथ क्यों खिलवाड़ किया जाता है। जब कॉलोनी बनती हैं, तब एमडीए की टीम क्यों नहीं आती हैं।

Leave a Reply

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »