मेरठ । गुरूवार को आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. द्वारा वर्चुअल माध्यम से गत बैठक से वर्तमान तक जारी शासनादेश एवं उनकी प्रगति, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभागो की योजना/परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा, र 50 लाख रूपये से अधिक लागत की परियोजना, मुख्यमंत्री की घोषणाएं तथा आईसीडीएस से संबंधित 6 बिन्दुओं की विस्तृत रूप से बिन्दुवार मंडल के समस्त संबंधित अधिकारियो के साथ मासिक समीक्षा बैठक की गई।
आयुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं है जनपद स्तर पर तत्काल उचित कदम उठाते हुये सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा विभिन्न योजनाओ में जिस भी स्तर पर समस्याएं है उसके संबंध में संबंधित जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभागो की रैंकिंग ए, ए प्लस होनी चाहिए इससे नीचे रैंकिंग में सुधार के लिए हर संभव कदम उठाये जाये।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण में जो भी किस्त लंबित है निर्गत कराने की कार्यवाही, बीसी सखी की ट्रेनिंग एवं एक्टिव बीसी सखी का चिन्हांकन करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि दुग्ध विकास, पंचायती राज, पर्यटन, वन विभाग, जल जीवन मिशन, प्राथमिक शिक्षा ऑपरेशन कायाकल्प, प्रोजेक्ट अलंकार, समाज कल्याण के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना, कौशल विकास, मत्स्य पालन तथा पशुपालन विभाग के अंतर्गत टीकाकरण, निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी आदि जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस करते हुये लक्ष्य अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में लोक निर्माण, भवन निर्माण, सेतु निगम, निर्माण खंड, ओडीओपी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, एनआरएलएम, ऊर्जा विभाग इत्यादि की समग्र रूप से समीक्षा करते हुये प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मंडल के समस्त संबंधित अधिकारीगण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।