सहारनपुर :- आजाद समाजपार्टी के संस्थापक चंद्र शेखर आज़ाद देवबंद के गाँधी नगर कॉलोनी में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने अपने साथियों के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी से जा रहे थे कि अचानक हरियाणा नम्बर की शिफ्ट कार सवार लोगो ने भीम आर्मी चीफ चंद्र शेख़ की गाड़ी पर हमला बोल दिया जिसके चलते शन्द्र शेखर की जान बच गई है ।लेकिन एक गोली भीम आर्मी चीफ के पेट को छूती निकली है जिसकी वजह से शन्द्र शेखर को अस्पताल के लिये भर्ती कराया गया है ।
सहारनपुर के देवबंद में था कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि चंद्र शेकर का एक कार्यक्रम देवबंद के गांधी नगर में लगा हुआ था जिसको अटेंड करने के लिये देवबंद के सर्विस रोड से चंद्र शेखर निकल का कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि हरियाणा नम्बर की शिफ्ट कार ने पहले तो भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर की फॉर्च्यूनर का पीछा किया फिर साइड में आकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जब तक चंद्र शेखर कुछ समझ पाते तब तक एक गोली आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चन्द्र शेखर के पेट में लगने से बच गई। हालांकि चन्द्र शेखर को गोली के छर्रे पेट मे लगे है जिससे भीम आर्मी चीफ घायल है। जहाँ उपचार के लिये चंद्र शेखर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत ठीक है। ओर खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
डॉक्टरों की टीम ने उपचार कर कहा खतरे से बाहर है चीफ
डॉक्टर की माने तो भीम आर्मी चीफ को गोली पेट से छू कर निकली है जिसकी वजह से मामूली चोट है। हा अगर ज़रा सी भी गोली ओर करीब लगी होती तो बड़ा नुकसान हो सकता था । गोली के छर्रे लगने की वजह से चन्द्र शेखर को चोट आई जरूर है लेकिन उस से उन्हें खतरा नही है जल्द ही घाव भरने से ठीक हो जाएंगे फिलहाल चंद्र शेखर को आराम करने की बात कही गई है।
पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर
देवबंद में भीम आर्मी के गोली लगने की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए और मोके पर कई थानों की पुलिस को लगा दिया गया है हालांकि त्यौहार को देखते हुए मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता दिखलाते हुए देवबंद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए हमलावरो की तलाश में जुट चुकी है। प्रशासन की ओर से जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही और आसपास के सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियों तक पुलिस पहुचने की कोशिश कर रही है फिलहाल देवबंद में चन्द्र शेखर की खबर से हालात काबू में है लोगो से भी अपील की जा रही है कि शांति और व्यवस्था बनाये रखे।
भीम आर्मी चीफ को देखने के लिये पहुचे कार्यकर्ता
भीम आर्मी के संस्थापक के गोली लगने की खबर वायरल होते ही आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है जगह जगह से कार्यकर्ता भीम आर्मी चीफ को देखने के लिए निकल पड़े है। हालांकि चंद्र शेखर के परिवार और भीम आर्मी अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर कार्यवाही की बात कही है और अपने कार्यकर्ताओं से व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।