मेरठ । राजकीय बाल गृह से बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आये बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये एवं उनको सम्मानित करने हेतु शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट जज एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विद्यालय में उपस्थित हुये साथ ही ए डी जे मि0 श्रीवास्तव, डीपीओ मि. अजीत, बीएसए आशा चौधरी के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजकीय बाल ग्रह से शिक्षा ग्रहण करने आये बच्चों का डिस्ट्रिक्ट जज रजत सिंह जैन एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दीपक मीणा द्वारा उत्साह वर्धन एवं उन्हें शिक्षा का उपहार के साथ शुभाशीष देना था।कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा की देवी माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन एवं बच्चो के सामुहिक गाान के साथ किया गया। तत्पश्चात बीडीएस ग्रुप के चेयरमेन धर्मेन्द्र शर्मा एवं प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने विशिष्ठ अतिथियों डिस्ट्रिक्ट जज एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सहित ए डी जे, डीपीओ एवं बीएसए मैडम इत्यादि का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने आशान्वित सन्देश के रूप में यह घोषणा की कि वे राजकीय बालगृह से आये सभी बच्चो को शिक्षा के समानाधिकार को सहज ही प्रदान कर उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होने आश्वस्त किया कि ये बच्चे स्कूल की नैतिक जिम्मेदारी है जिसका पालन समस्त बीडीएस टीम करेगी। इसी दिशा में विद्यालय का प्रयास प्रदर्शित करते हुए बाल गृह के बच्चों ने मंच पर उपस्थित हो इंगलिश व हिन्दी गीत प्रस्तुत कर सभी को प्रफुल्लित एवं भाव विभोर कर दिया। मात्र तीन दिनो में बच्चो की प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के लिए डिस्ट्रिक्ट जज एवं डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दोनों ने ही विद्यालय एवं बच्चों की प्रशंसा की।
अपने वक्तव्य में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने राजकीय बाल गृह के बच्चों के शिक्षण को जिम्मेदारी के साथ.साथ एक अवसर के रूप में बताया। साथ ही सभा में उपस्थित सभी बच्चों को स्कूली जीवन का महत्व एवं आनन्द समझाया। अपने बचपन के स्कूली क्षणो को बच्चों के साथ साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वे हमेशा शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र रहे है और, किसी भी काम को मन लगाकर करना उनकी सफलता का सूत्र है डिस्ट्रिक्ट जज रतन सिंह जैन ने बच्चों को अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों का सम्मान करने की सीख दी साथ ही उनसे कहा कि अपने भीतर की खूबी को पहचाने और अपनी विशिष्टता को अपनाए। प्रकृति ने हम सब को अनूठा और परफेक्ट बनाया है। अतः किसी और के जैसा बनने से बेहतर है खुद को निखारे।
बीडीएस ग्रुप के चेयरमेन धर्मेन्द्र शर्मा ने विशिष्ठ अतिथियों के प्रति हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करते हुए बालगृह के बच्चों के प्रति अपनी भावनात्मक एवं नैतिक जिम्मेदारी को व्यक्त किया। इस विशिष्ट कार्यक्रम के दौरान उनकी उपस्थिति के लिये आभार व्यक्त करते हुये सभी प्रशासनिक एवं शैक्षिक अधिकारियों का धन्यवाद दिया।