देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने सरकार के 2024 का आज पहला बजट सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बजट पेश किया। उन्होंने संसद में सुबह 11:00 बजे बजट 2024 पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी.केंद्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना भी लाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी शामिल होगा।
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
बस इसी सब बातों को लेकर मेरठ के किसानों में आक्रोश देखने को मिला है किसानों का कहना है कि इस बार के बजट में ना तो उत्तर प्रदेश को कुछ दिया गया है ना किसानों को एमएसपी को लेकर कोई बात सामने आई है। किसानों पर जो कर्ज है ना ही उसको माफ किये जाने पर कुछ कहा गया है किसान इस बजट से खुश नही है।