मेरठ में मकान दिलवाने के नाम पर नर्सिंग की छात्रा से 2.50 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि बजरंग दल से जुड़े एक युवक ने छात्रा को झांसे में लेकर उसके साथ ठगी की है। बजरंग दल का नेता होने पर पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है। जिसमे छात्रा अब पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रही है। वही पोलटिक्स के दबाव की वजह से पुलिस ने उल्टा छात्रा पर ही दबाव बना दिया है।
थाना मेडिकल की रहने वाली नर्सिंग की छात्रा आज एसएसपी दफ्तर पहुची छात्रा ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में नोकरी कर अपने परिवार का पेट पाल रही है। महिला का कहना है कि उसका परिवार एक किराये के मकान में रहता है। कुछ दिन पूर्व उस की मुलाकात एक बजरंगदल नेता से हुई। उसने छात्रा को मकान दिलाने का लालच दिया। ओर छात्रा से मकान के नाम पर 2.50 लाख रुपये ठग लिये। काफी समय तक उसने छात्रा को मकान नही दिलाया। तो उसने अपनी रकम बजरंग दल के नेता से वापस मांगी। इसी के चलते बजरंग दल के नेता ने छात्रा के साथ बंदूक की नोक पर छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने बजरंग दल के नेता के दबाव में आकर उल्टा छात्रा को ही दोषी बना दिया। वही अब छात्रा का कहना है कि उस पर किसी भी समय जान लेवा हमला किया जा सकता है।
छात्रा ने आज एसएसपी कार्यालय पहुच कर एसएसपी में मौजूद जनसुनवाई अधिकारी अरविंद चौरसिया को अपना शिकायत पत्र सोपा। जिसके बाद महिला की जनसुनवाई में शिकायत आने के बाद थाना मेडिकल में छात्रा की तहरीर पर कार्यवाही करने के आदेश किये गये। वही देर शाम महिला की तहरीर पर थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज किया गया है।