मेरठ परिवहन निगम ने महाशिवरात्रि पर्व के मध्य नजर शिव भक्तों की सुविधा के लिए हरिद्वार तक 60 स्पेशल बसें चलाई हैं यह बसें गढ़मुक्तेश्वर और सोहराब गेट डिपो से मिलेगी बेस मेरठ के अलावा बुलंदशहर हापुड़ अलीगढ़ सिकंदराबाद से भी सीधे हरिद्वार के लिए मिलेगी।
मेरठ से किराया 257 रुपए इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर 8 मार्च को है फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर बुलंदशहर खुर्जा अलीगढ़ सिकंदराबाद आदि स्थानों से काफी संख्या में शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं इसे ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने हरिद्वार के लिए स्पेशल बेसन का संचालन शुरू किया है।
आम संदीप कुमार नायक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए सौरभ गेट और गढ़मुक्तेश्वर डिपो से 30 30 बसें चलाई गई है यह बसें सीधी हरिद्वार जाएंगे बुलंदशहर खुर्जा अलीगढ़ से आने वाली बस भी मेरठ होकर हरिद्वार तक चलेगी हरम ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से भी श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं इसलिए ब्रजघाट तक भी सोहराब गेट और गादीपो की अतिरिक्त बसें चलाई गई है बड़ौत और मेरठ डिपो की नियमित बसें दिल्ली हरिद्वार चल रही है महाशिवरात्रि पर पर इन डिपो की बसों को बढ़ावा दिया गया है।