भाकियू जिलाध्यक्ष सहित 40 किसानों पर मुकदमा लिखने पर गुस्सा

भाकियू जिलाध्यक्ष सहित 40 किसानों पर मुकदमा लिखने पर गुस्सा

Share This Post

मेरठ। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के भतीजे की बाइक का चालान कटने के मामले में किसानों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। बुधवार रात किसानों ने इस मामले में गंगानगर थाने में डेरा जमाया और प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए थाना पुलिस ने बाइक का जुर्माना वसूलकर सीज बाइक को वापस लौटा दिया।लेकिन पुलिस ने थाना परिसर में अंदर डीजे बजाने, हुक्का फूंकने और अनुशासनहीनता बरतने पर भाकियू नेताओं पर मुकदमे लिख दिए। इसके खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। गुरुवार को किसानों ने थाने के बाहर डेरा जमा लिया।

आसपास के गांवों से किसान थाने पहुंचे। वहीं भट्‌टी चढ़ाकर बैठ गए। पुलिस, प्रशासन देर रात किसानों को मनाने का प्रयास करती रही, लेकिन किसान नहीं माने। जिद थी कि किसान नेताओं पर लिखे मुकदमे वापस लिए जाएं।राकेश टिकैत के भतीजे की बाइक का पुलिस ने चालान कर दिया था। इसके बाद 31 जनवरी को भाकियू नेताओं ने गंगानगर थाने में जुटकर प्रदर्शन किया। इसके बाद गंगानगर थाने में भाकियू नेताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। बाइक छूटने के बाद किसान खामोश हो गए थे। लेकिन जब उन्हें पुलिस द्वारा किसानों पर मुकदमे लिखने की बात पता चली तो गुस्सा फूट पड़ा।

गुरुवार देर शाम मवlना में किसानों की आकस्मिक पंचायत बुलाई गई। पंचायत में तय हुआ कि पुलिस मुकदमे वापस नहीं लेगी तब तक किसान थाने पर ही धरना देंगे, उठेंगे नहीं।थाने पर धरने के फैसले के बाद किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर गंगानगर थाने पर जुटने लगे। जैसे ही पुलिस ने किसानों को थाने की ओर आता देखा तो थाने के सभी गेट बंद कर दिए। किसान क्या आम जनता को भी थाने में एंट्री नहीं दी गई।किसान काफी देर तक थाना पुलिस से गेट खोलने की बात करते रहे लेकिन गेट नहीं खुले। तब किसानों ने थाने के बाहर ही दरियां बिछाकर डेरा डाल दिया। थोड़ी देर में गद़्दे, कुर्सियां भी आ गईं। किसानों ने सर्दी, बारिश से बचने के लिए वहीं कनात तान ली। हुक्का जमा लिया।

पुलिस ने 40 किसानों पर लिखे हैं मुकदमे

जब बुधवार रात किसान बाइक छुड़ाकर वापस ले गए, उसके बाद गंगानगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की ओर से भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चाहल, नरेश मवाना, अमित कुंडू को नामजद करते हुए लगभग 30-35 अज्ञात पर मुकदमा लिख दिया।धारा 147, 332 और 341 लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने कहा कि पूरे घटना की जो वीडियो बनी है उससे किसानों को चिह्नित कर रही है। चिन्हित पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अफसर किसानों को धरने से उठने के लिए कहते रहे, किसान नहीं माने। बल्कि आसपास के गांवों से भी देर रात तक किसान धरना स्थल पर जुटने लगे। किसानों की संख्या बढ़ती देख मौके पर एडीएमई अमित सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह भी पहुंचे।अफसरों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। कहा कि किसान धरने से उठ जाएं, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों ने स्पष्ट कह दिया कि पुलिस ने जिस तरह निर्दोष किसान नेता अनुराग चौधरी पर मुकदमा लिखा है वो वापस लिया जाए। किसानों ने कहा पुलिस जब तक मुकदमा वापस नहीं लेगी, हम यहीं धरना देते रहेंगे।किसानों ने कहा, पुलिस अपनी मनमानी कर रही है। पहले टिकैत के भतीजे की बाइक का चालान कर दिया। हमने नियमानुसार जुर्माना भर दिया तो हमारे किसान भाइयों पर मुकदमे लिख दिए। क्या अपने हक की बात करना भी जुर्म है। इस बात से नाराज किसान देर रात तक थाने के बाहर डेरा जमाए बैठे रहे।

More To Explore

घर से बाहर बुलाकर युवक का अपहरण, बदमाशो ने हथियारों के बल पर किया अपहरण कार में डाल कर अपने साथ ले गये अपहरणकर्ता

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशो ने युवक को घर के बाहर से सबके सामने जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चर्चा

Read More »

चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर जानलेवा हमला 5 हजार की युवक कर्मचारी से लूट

मेरठ के मवाना में चाय पीकर लौट रहे सफाई कर्मचारी पर लोहे की रॉड से हमलावरों न हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोपी उससे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन

Read More »

शराब कैशियर से बाइक सवारो ने तमंचे के बल पर की लूट,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

मेरठ में शराब की दुकानों के कैशियर अंकुर सोम से बुधवार को तमंचे के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट बैग में रकम लेकर दुकान से गंगानगर की ओर जा रहा था। तभी 1 बाइक पर 3 बदमाश सवार

Read More »

सीबीआई ऑफिसर बता कर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख की ठगी

मेरठ में एक बार फिर साइबर क्राइम का मामला सामने आया है यहा ठग ने सीबीआई ऑफिसर बता कर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उसे 28 लाख की ठगी की है। 2.30 घंटे घर में रखा गया और बुजुर्ग को डिजिट अरेस्ट किया गया। इसके बाद बुजुर्ग पुलिस के

Read More »

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में विश्व एनेस्थीसिया दिवस का भव्य आयोजन किए जाने के संबंध में

आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज, मेरठ के ऑडिटोरियम में विश्व एनेस्थीसिया दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन क्लिनिकल सोसायटी और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के तत्वावधान में, विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उपरोक्र कार्यक्रम में

Read More »

जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में वनस्पति विज्ञान की नई दिशा

जलवायु परिवर्तन वर्तमान में विश्व के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक है, जो पृथ्वी पर जीवन के सभी रूपों पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। इस संदर्भ में, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं भारतीय वनस्पति सोसायटी द्वारा कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और प्रोफेसर यू.सी. लवानिया की अध्यक्षता में

Read More »

श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की नीतियां” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं “मोटे अनाज व आर्गेनिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैन्केटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में “स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज” की ओर से विश्व खाद्य दिवस पर “खाद्य सुरक्षा के लिए मृदा में जैविक कार्बन बढ़ाने की रणनीति” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से आये

Read More »

वन्देभारत ट्रेन में सुबह के नाश्ते में निकले कीड़े,यात्री ने x पर वीडियो शेयर कर की रेलवे से शिकायत

मेरठ से लखनऊ जा रही वंदेभारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है। ट्रेन में सोमवार को यात्रियों को जो नाश्ता परोसा गया, उसनाश्ते में कीड़े निकले हैं। एक यात्री ने खराब नाश्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रेलवे से शिकायत की है। इस वीडियो को X पर पोस्ट

Read More »

महिला को ऊंचाई से धक्का देकर हत्यारोपी पड़ोसी मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के सेतकुंआ गांव में सुबह-सुबह महिला को ऊपर से धक्का देकर उसकी हत्या की गई है। महिला का सिर फट गया। महिला के सर से खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या का आरोप उसके पड़ोसियों पर लगा है। मामले

Read More »