मेरठ में कुट्टू का आटा खाने के बाद अचानक कई लोगो की हालत बिगड़ गई। लोगो को अचानक उल्टियां होने लगी ओर चक्कर आने लगे। जिसके बाद आनन फानन में लोगो को उपचार के लिये भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू करते हुए मरीजो के ड्रिप लगाई। बताया जा रहा है कुट्टी का दूषित खाना खाने से लोगो की हालत बिगड़ गई । पीड़ित कुछ लोग उपचार के बाद घर चले गये ओर कुछ अभी अस्पताल में भर्ती है।
मेरठ की सनराइज ओर आनंद निकेतन कॉलिनी में शुक्रवार को महाशिवरात्रि की रात कुट्टु के आटे से बने व्यंजन खाने से लोगो की हालत बिगड़ी। स्थानीय नागरिकों ने बताया की उन्होंने कालोनी में ही एक दुकान से कुट्टु का आटा खरीदा था। इस कुट्टु के आटे से महाशिवरात्रि पर पकोड़े ओर कचौड़ी बनाई थी। कुछ कॉलिनी वासियों ने जब व्रत खोल कर व्यंजनों को खाया तो थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
कॉलिनी निवासियों में डीएम ऑफिस से रिटायर्ड पेशकार का परिवार भी शामिल है। इस परिवार ने भी दुकान से कुट्टु का आटा खरीद कर घर मे व्यंजन बना कर खाया था। खाना खाने के बाद एक के बाद एक परिवार के सदस्य बीमार होने लगे किसी को सर दर्द पेट दर्द और उल्टी चक्कर आने लगे जिसके बाद बीमार परिवार के सदस्यों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहा डॉक्टर विनीत रस्तोगी ने बताया कि फूड पॉज़निग के चलते क्षेत्र वासियों की सेहत खराब हुई थी। खराब सामान ओर उससे बने व्यंजनों की वजह से ये सब हुआ है। फिलहाल सब का उपचार शुरू कर दिया गया रात भी कुछ लोगो का उपचार कर घर भेज दिया गया था और कुछ लोग अभी भी एडमिट है जल्द ही उनको भी घर भेज दिया जायेग।