अलीगढ़:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सटी (एएमयू) से तस्वीर ही नहीं दिल से जिन्ना को निकालने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि *पाकिस्तान की नींव सर सय्यद अहमद खान ने रखी, जिस पर इमारत खड़ी करने का जिन्ना ने किया।* पाकिस्तान के अधिकारिक इतिहास में यह लिखा है। हर मुस्लिम आंदोलन में एएमयू की भूमिका रहती है। मुस्लिम लीग और उसका विचार एएमयू की देन है।
*जवाहर लाल नेहरू ने किताब में लिखा*
केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस में कार्यक्रम को संबोधित करने आए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने डिस्कवरी आफ इंडिया के पेज 403 में भी लिखा है कि एएमयू में ज्यादातर अंग्रेज अधिकारियों के रहते रहते ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विरोध की कोई संभावना नहीं रह गई थी। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय एएमयू के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान ने रिसाल ए बगावत ए हिंद लिखी। जिसमें उन्होंने यह सिद्व करने की कोशिश की जो विद्रोह है वो हिंदुओं ने किया है। मुसलमानों का कोई मतलब नहीं है।