बहसूमा में गर्भवती की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में उसके भाई ने ससुराल के सात लोगो के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कराया है। वही सीओ मवाना ने भी जांच का आदेश देते हुए कार्यवाही करने का परिवार वालो को आश्वासन दिया है।
थाना रोहटा के ठकसिया गांव निवासी अजित पुत्र सोहन पाल ने बताया कि उसकी बहन काजल पत्नी जॉनी निवासी मोहल्ला निदियापुर गाँव रामराज की छह साल पहले हिन्दू रीति रिवाज से शादी की गई थी।
ससुराल वाले तभी से काजल को दहेज के लिये प्रताड़ित करते आ रहे है। कई बार मामले में रिश्तेदारों व संभ्रात लोगो की पंचायत भी हुई लेकिन वे दहेज में दो लाख रुपये ओर बाइक की माग कर रहे थे। बीते शुक्रवार को दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल पक्ष के लोगो ने काजल की जहर देकर हत्या कर दी।
इस मामले में पति जॉनी,ससुर,सास शकुंतला, जेठ मनोज,जेठानी सोनी,ननदोई रामकुमार, नन्द रविता निवासी अगवानपुर के खिलाफ दहेज के लिये प्रताड़ित करने मारपीट, दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ मवाना आशीष शर्मा मामले की जांच कर रही है। सीओ आशीष शर्मा का कहना है मामले की जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष के लोगो को भी बुला कर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला