मेरठ
त्यागी भूमिहार महासभा को लेकर त्यागी समाज ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

मेरठ :- राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक मंच के तत्वावधान में मेरठ त्यागी भूमिहार महासभा का त्यागी हॉस्टल में आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आज त्यागी समाज के लोगों ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी त्यागी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रिटायर्ड गंगा स्नान त्यागी ने कहा कि त्यागी समाज को लेकर सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है जहां सरकार में अच्छी प्रतिशत त्यागी समाज के लोग भाजपा सरकार से जुड़े हुए हैं।
वहीं त्यागी समाज के लोगों को सरकार द्वारा सम्मान नहीं मिला है जिससे त्यागी समाज आज भी वंचित है वही जल मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के दिए गए बयान को लेकर त्यागी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गंगा शरण त्यागी ने कहा है कि मुजफ्फरनगर में मंच से जिस तरह से स्वतंत्र देव सिंह ने जाति के आधार पर बेटियों के बलात्कार की बात कही है वह निंदनीय है जिसका त्यागी समाज विरोध करता है और स्वतंत्र देव सिंह से मांग करता है कि स्वतंत्र देव सिंह समाज से माफी मांगे हालांकि स्वतंत्र देव सिंह ने सोशल मीडिया पर के माध्यम से त्यागी समाज से माफी मांगी है लेकिन उसके बाद भी त्यागी समाज का आक्रोश बरकरार है ।
वही त्यागी समाज ने शैतान दीप सिंह के माफी वाले बहन को ना करते हुए कहा कि स्वतंत्र देव सिंह ने जिस तरह से मंच से मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बेटियों से बलात्कार जैसी घनौली बात कही थी इस तरह समझ में समाज से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दे यही नहीं 2024 के चुनाव को लेकर त्यागी समाज के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी की मांग करते हुए कहा कि यदि इस बार 2024 में हिस्सेदारी नहीं मिली तो इंडिया जैसे विकल्प त्यागी समाज पर बने हुए हैं वही महासचिव अभिषेक त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार कुछ जीतने में जिस तरह त्यागी समाज ने बेसन उठा कर जग जग वोट मांगने का काम किया है इस तरह त्यागी समाज एकजुट होकर भाजपा सरकार को हराने की ताकत भी रखता है।
इन सभी मुद्दों पर रविवार में त्यागी समाज के लोगों ने एक महा सभा का आयोजन की रखा है या आयोजन मेरठ के त्यागी हॉस्टल के प्रारंभ में किया जा रहा है इस्माइल महासभा में त्यागी समाज के लोग एकत्रित होने जा रहे हैं यही नहीं मेरठ जिले से लेकर अन्य शहरों और अन्य राज्यों के लोग भी त्यागी समाज की महासभा में शामिल रहेंगे जिसको लेकर राज पत्रकार था के दौरान जानकारी दी गई। इस मौके पर नरेंद्र त्यागी जिलाध्यक्ष, गंगा शरण त्यागी समाज सेवी,विशाल त्यागी,विकुल त्यागी,अंकित त्यागी,अभिषेक त्यागी, कुलदीप त्यागी,नकुल त्यागी वे त्यागी समाज के लोग उपस्थित रहे।
मेरठ
एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी

एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारंटीड रिटर्न वाली “जीवन उत्सव” पालिसी
मेरठ। बुधवार को एल.आई.सी. अपनी नयी योजना ‘जीवन उत्सव का शुभारंभ की7 यह एक आजीवन बीमा, सीमित अवधि प्रीमियम गारंटीड वृद्धि सहित नान लिंक्ड योजना है, जिसमें प्रीमियम भुगतान अविधि के बाद, पॉलिसी धारक को सम्पूर्ण पालिसी अवधि में 10% वार्षिक गारंटीड रिटर्न का प्रावधान है।
एलआईसी के मंडलीय कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीण मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आजीवन योजना में प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 से 16 वर्ष होगी। जिसमें पॉलिसी धारक के पास दो विकल्प उपलब्ध होगें पहला विकल्प बीमाधन का 10 प्रतिशत प्रति वर्ष, जीवित रहने तक, दूसरा विकल्प पालिसी धारक प्रतिवर्ष मूल बीमाधन के 10 प्रतिशत भुगतान न लेकर निगम के साथ ही 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश कर सकता है। यह योजना 90 दिन से 65 वर्ष की आयु तक के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम भुगतान अवधि में मूल बीमा राशि पर 40 रु. प्रति हजार गारन्टीड बोनस देय है। उन्होंने बताया यह एक सीमित प्रीमियम योजना है।
श्री प्रवीण ने बताया कि इस पालिसी के प्रति हमारे ग्राहकों व अभिकर्ताओं में विशेष उत्साह है। हमारी सभी शाखाओं ने पॉलिसी जारी होने वाले दिन ही बहुत अच्छा कार्य किया है। मेरठ मण्डल अन्य पॉलिसी की तरह जीवन उत्सव पॉलिसी की सेल में भी अखिल भारतीय स्तर पर अपना अग्रणी स्थान बनाएं ।इस अवसर पर विवेक त्यागी, विपणन प्रबंधक, राजेश कुमार, विपणन प्रबंधक, राजेश गंभीर, प्रबंधक विक्रय के. के. सक्सेना, प्रबंधक विक्रय तथा अन्य कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित थे।
मेरठ
वारंट कोर्ट से निरस्त होने के बाद भरी झुठे मुकदमें में फंसाने का कर रहे प्रयास

मेरठ। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची एक युवती ने कंकरखेड़ा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कंकरखेड़ा पुलिस कोर्ट से निरस्त हो चुके वारंट के आधार पर रात के समय उनके घर पर दबिश दे रही है। थाने के पुलिसकर्मी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। उसने थाना पुलिस पर आरोप लगाया है पुलिस ने उसके पिता व भाई को जबरन 151 चालान काट दिया है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची शोभापुर निवासी मनीषा ने बताया उनके घर पर थाना कंकरखेड़ा की पुलिस लगातार दबिश दे रही है एवं प्रार्थीनी के भाइयों को जबरदस्ती घर से उठाकर झूठे मुकदमों में फंसाना चाहते हैं 20 नवम्बर की रात्रि 1.00 बजे पुराना वारंट लेकर व 21 को जबरन घर में घुस रहे है। जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थीनी के पास है, जबकि प्रार्थी के भाई टेटे उर्फ कैलाश के वारंट अपर जिला जज कोर्ट संख्या- 20 से 4 नवम्बर को निरस्त हो चुके थे जिसकी कॉपी प्रार्थीनी ने पुलिस वालों को दिखाई थी इसके बावजूद भी पुलिस चौकी फाजलपुर कंकरखेड़ा का समस्त स्टाफ बेवजह हमें तंग व परेशान कर उत्पीड़न कर रहे हैं । उसने आरोप लगाया कि प्रार्थीनी के भाई सचिन के साथ मारपीट की उसका गला दबाया और जबरदस्ती अपने साथ उठाकर पुलिस चौकी फाजलपुर ले गये प्रार्थीनी के पिताजी सचिन को छुटाने जब पुलिस चौकी गये तो इन लोगों ने प्रार्थी के भाई सचिन व पिताजी जयभगवान का आपसी झगडा दिखाकर धारा 151 सीआर. पी.सी. में झूठा चालान काटा दिया। पीड़ित महिला ने कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
मेरठ
शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी, तीन पकड़े

मेरठ। साकेत में शीशे तोड़कर बंद मकान में चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें एक किशोर है। साकेत में सुभाष चंद शर्मा लंबे समय से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार दोपहर चोरों ने उनके बंद मकान में शीशे का दरवाजा तोड़कर वारदात की थी। चोर अंदर तीन एयर कंडीशनर, दो गीजर सहित अन्य सामान चोरी किया था।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन महेश राठौर ने बताया कि कुछ कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे। देर रात पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर माल बरामद हो गया। दो आरोपियों की पहचान जतिन पुत्र राजपाल निवासी नगला बट्टू साकेत और शाहिद पुत्र अख्तर निवासी जाकिर काॅलोनी थाना लोहिया नगर के रूप में हुई, जबकि तीसरा आरोपी किशोर है। किशोर ने ही रेकी की थी। जतिन कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया है, जबकि शाहिद की मवाना बस अड्डे पर कबाड़ की दुकान है।
-
मेरठ3 months ago
रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
-
मेरठ3 months ago
Meerut:- मेजर जनरल विक्रम कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक, एन0सी0सी0, निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने किया कैम्प का निरीक्षण ।
-
गाज़ियाबाद3 months ago
डेटिंग अप्प के जरिये लोगो को बुलाया जाता था उसके बाद अश्लील वीडियो बना कर लोगो को करते थे ब्लैकमेल
-
मेरठ2 months ago
मिहिर भोज यात्रा प्रकरण भाजपाइयों को बचा रही पुलिस- सांसद मलूक नागर
-
खास रिपोर्ट2 months ago
रैपिडएक्स का पिलर गिरने से तीन कर्मचारी घायल
-
मनोरंजन9 months ago
अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग
-
स्वास्थ्य2 months ago
जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से
-
मेरठ2 months ago
25 साल पहले माता-पिता ने किया था बेटे का अंतिम संस्कार,वो मेरठ जेल में मिला जिंदा