मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के मुंडाली गांव में जुलूस निकालने के मामले में 15 लोगो को पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है और लगभग 150 से अधिक लोगो पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। , अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दबिश दी जा रही है।
यति नरसिंहानंद के खिलाफ सोमवार को मुंडाली में विरोध जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में लगभग 5 हजार से अधिक लोग शामिल थे। इस दौरान जुलूस में लोगो की पुलिस से झड़प हो गई थी जिसके बाद पुलिस पर पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। वही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और कार्यवाही शुरू कर दी।
एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि सोमवार को यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में कुछ अराजकतत्वों लोग घुस आये थे जिनकी पहचान कर 15 लोगो को हिरासत में लिया गया है। और 150 से अधिक लोगो के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वही जिन लोगो ने शांति भंग की है उनकी पहचान कर तलाश की जा रही है। पुलिस दबिश दे रही है। शांति भंग करने वाले लोगो पर पुलिस कार्यवाही करेगी।