रोहटा थाना क्षेत्र के उखलिना बिजली घर में कुंबल कर घुसे 7 से 8 बदमाशों ने एसएसओ ओर लाइनमैन को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर 14 लाख की डकैती को अंजाम दिया है। दोनों को बिजली घर में एक 1 किलोमीटर दूर ले जाकर रात भर पीटा सुबह करीब 6:00 बजे बदमाश दोनों को छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने घटना को संदेश बना बताते हुए डकैतों की घटना चोरी में दर्ज की है।
मेरठ के उखलिना गांव स्थित 33/11 बिजली घर पर मंगलवार रात जानी के बहरामपुर गांव निवासी सो सुरेश पुत्र कबूल सिंह और खेतवाड़ी निवासी लाइन में नरेश शर्मा पुत्र आसाराम ड्यूटी पर थे देर रात बिजली घर की दीवार में कुंबालकर 7 से 8 बदमाश अंदर घुसे और एसएसओ में लाइनमैन को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया दोनों को बिजली घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में ले गए। जहां दो बदमाशो ने रात भर उनके साथ मारपीट कर उनसे अन्य बदमाशों ने बिजली घर पर रखे क्षतिग्रस्त एवी के ट्रांसफॉर्म से तेल और अन्य कीमती सामान लूट लिया स्टोर रूम में से भी कॉपर की रोड चुरा ली। सुबह 6:00 बजे बदमाश उन्हें खोलकर फरार हो गए। एसएसओ और लाइनमैन ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। अशोक कुमार की ओर से थाने में घटना की तहरीर दी गई है। उन्होंने विद्युत निगम को करीब 14 लाख का नुकसान बताया है। पुलिस ने घटना चोरी की धारा में दर्ज की है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है की जांच में डकैती का कोई साक्षी नहीं मिला जिस जगह से लोग खुद को बंधक बनाना बता रहे हैं वहां से भी कोई निशान नहीं मिले हैं मामला संदीप प्रतीत हो रहा है जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक सो ऑनलाइन मैं डकैती की जो कहानी बनाई है। उसे पर उनके विभागीय अधिकारी भी विश्वास नहीं कर रहे हैं 1 किलोमीटर दूर ले जाकर बंधक बनाना जाना भी शक पैदा कर रहा है दोनों ने बताया कि जाते समय बदमाशों ने उनके हाथ खोल दिए ऐसे में सो ऑनलाइन मां की भूमिका की भी जांच की जा रही है
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी