मेरठ। पिछले पांच दिन से बिजली पानी के तरस रहे नगला बटटू प्रगति नगर के क्षेत्रवासियों को गुस्सा जवाब दे गया। गुरूवार को स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर आए जेई और एसडीओ का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
स्थानीय निवासियों का कहना था कि पिछले दिनों बिजली के नए तार डाले गए हैं। कमीशनखोरी के चक्कर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गलत तार डाल दिए हैं। जो नए तार डाले गए हैं वो बिल्कुल कमजोर हैं। तार बेकार होने के कारण जरा सा लोड आते ही फूंक रहे हैं और बिजली चली जाती है। लोगों का कहना था कि हमें यहां नए तारों की कोई जरूरत नहीं हैं, पुराने तारों को ही वापस डाला जाए। कहा बेवजह ही बिजली विभाग ने तारों को बदल दिया है। 6 दिन से जनता बिजली न होने से परेशान है। दिनरात लाइट नहीं है।बिजली आती है चली जाती है। बिजली न होने के कारण पानी की भी दिक्कत हो रही है। सारे काम रुके हुए हैं। इतनी तेज गर्मी में बिजली ही सहारा होती है लेकिन यहां गर्मी से ज्यादा बिजली रुला रही है।लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने एक जेई है उसे ही सारा एरिया दे दिया है। अन्य वार्डों में भी यही समस्या हो रही है। कहा हमारी सुनवाई तक नहीं हो रही, फोन मिलाते हैं तो फोन नहीं उठता, बिजी रहता है।
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीओ ने कहा कि इलाके की एबी केबल में आग लग गई थी। इसके कारण फॉल्ट हो गया था। इसकी वजह से परेशानी हो रही है। फाल्ट को रिपेयर कर देते हैं लेकिन वो प्रॉपर सही नहीं हो पा रहा है।
11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को
मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला