मेरठ। देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज ने बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ 5 वर्ष के लिए एम. ओ. यू किया है। जिसमें विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे मेरठ के छात्र – छात्राएं इंटर्नशिप करने के लिए फाउंडेशन के साथ कार्य करेंगे साथ ही विश्वविद्यालय व फाउंडेशन द्वारा समय – समय पर विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक व निदेशक, रवि कुमार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षुओं को जल संरक्षण व संचय करने की तकनीक के विषय में बताने के साथ – साथ जल स्वच्छता सर्वेक्षण, पर्यावरण बचाओ जागरूकता कार्यक्रम और अन्य जल जागरूकता कार्यक्रमों व गतिविधियों के माध्यम से उतरते हुए जल संकट के कारणों से अवगत कराकर उसके निस्तारण हेतु प्रक्रिया को समझाया जाएगा। एम० ओ० यू० पर हस्ताक्षर के दौरान बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट के उप-सचिव प्रिंस अग्रवाल व सदस्य बालकेश सैनी (देहरादून) और विश्वविद्यालय की ओर से एस. आई. ओ. (करियर सर्विस), सिमरन जॉली व उनके सहयोगी उपस्थित रहे।