धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा बरेली में हेमटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट आउटपेशेंट परामर्श सेवाएं उपलब्ध हैं।
- यह ओपीडी जीवन ज्योति अस्पताल, बरेली में हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार, दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगी।
बरेली – बोन मैरो ट्रांसप्लांट के मरीजों हेतु अब बरेली में ही धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली के स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा यह सेवाएं उपलब्ध की जा रही हैं। कैंसर से ग्रसित मरीज बड़े शहरों में जाकर इलाज के लिए परेशान होते हैं। इसीलिए अब बरेली व आसपास के क्षेत्र के लिए यहीं पर आउटपेशेंट परामर्श सेवाएं उपलब्ध होंगी।
यह ओपीडी 7 अगस्त, 2024 से जीवन ज्योति अस्पताल, के-4, रामपुर रोड, रामपुर गार्डन, बरेली में मरीजों हेतु लगेगी। यह ओपीडी हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगी। इसमें धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली की डॉ. सरिता जायसवाल (प्रोग्राम डायरेक्टर – बीएमटी, सीनियर कंसल्टेंट – हेमटोलॉजी) और डॉ. महक अग्रवाल (जूनियर कंसल्टेंट – बीएमटी और हेमटोलॉजी) मरीज के इलाज एवं परामर्श हेतु उपस्थिति रहेंगी।
डॉ. सरिता जायसवाल ने बताया कि हड्डी व खून के कैंसर के इलाज में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है। जब मरीज के पीठ या अन्य हड्डियों में काफी दर्द हो रहा होता है तब इसके लिए सबसे पहले जांच की जाती है जो कि विशेष टिश्यू टेस्ट के माध्यम से होती है। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व अन्य टेस्ट भी होते हैं जिसके बाद से ही यह स्पष्ट हो पाता है कि बोन मैरो खराब है या नहीं। इसके बाद यदि बोन मैरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता होती है तब जहां पर खराब बोन मैरो है वहां एक स्वस्थ रक्त उत्पादक बोन मैरो का ट्रांसप्लांट किया जाता है। कैंसर जैसी बीमारी में बोन मैरो ट्रांसप्लांट बहुत कारगर सिद्ध होता है।
डॉ. महक अग्रवाल ने बताया कि बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन (बीएमटी) एक अत्यंत जटिल मेडिकल प्रक्रिया होती है। जिसे बहुत ही सावधानी पूर्वक किया जाता है। इसमें क्षतिग्रस्त या नष्ट हुई स्टेम सेल को स्वस्थ बोन मैरो सेल से बदला जाता है। इसके इलाज के लिए मरीज बड़े शहरों में जाते हैं और उन्हें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली की तरफ से बरेली में ओपीडी का आयोजन किया जा रहा है।
धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली की डॉ. सुपर्णो चक्रवर्ती-एचओडी एवं सीfनयर कं सल्टेंट – हेमेटोलॉजी एंड बी.एम.टी, प्रोग्राम डायरेक्टर – बी.एम.टी, ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इलाज के प्रति जागरूकता बेहतर बचाव है और उसके लिए आपको समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहना चाहिए, खुद को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम, पौष्टिक आहार और व्यवस्थित जीवन शैली को अपनाना चाहिए। साथ ही किसी भी रोग के लक्षण दिखने पर बिना लापरवाही किए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।