मेरठ।लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बसपा ने अपने पत्ते खोलने आरंभ कर दिए है। रविवार को गढ़ रोड स्थित बुद्धा गार्डन में इसी परिपेक्ष में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया। इसी दौरान बसपा ने मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा करते हुए देव व्रत त्यागी के नाम की घोषणा की। ऐसे में बसपा ने मेरठ में ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए देवदत्त त्यागी को लोकसभा का टिकट दिया है। वही बागपत से प्रवीण बैंसला को टिकट देकर गुर्जर कार्ड खेल दिया है। इस दौरान पार्टी के पश्चिम प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
मीडिया से बात करते हुए पार्टी के पश्चिम प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा बसपा सामाजिक भाईचारे पर विश्वास करती है। सर्व समाज में भाईचारा बनाकर बसपा भाजपा व सपा को आईना दिखाईगी। जो लाेग कहते है बीएसपी कही नहीं है। इस बार जो रिजल्ट आएगा । आप कहेंगे बहुत अच्छा रिजल्ट आया है। गठबंधन पर किये सवाल का जवाब देते हुए शमसुद्दीन राईन ने कहा उन्होंने कहा 2019 बसपा ने सपा से गठबंधन किया था। जिस समाज की बुनियाद पर सपा से गठबंधन किया था ।केवल दलित व मुसलमान व अति पिछड़ा खड़ा रहा था । बाकी को भाजपा ने हिन्दू -मुस्लिम में चुनाव को बांट दिया गया है। हम नहीं चाहते चुनाव हिन्दू -मुस्लिम पर नहीं बटे। बसपा सामाजिक भाईचारे की धार पर काम रही है। उन्होंने कहा सामाजिक गठबंधन होना चाहिए । भाजपा के चार सौ पार यूपी में 80 के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा उनकी नेता ने यह नहीं सिखाया है। बसपा अपने काम पर विश्वास करती है। पार्टी को जब जब तोड़ने का प्रयास किया गया। तब तब बसपा उभरी है। आज जित तूफान था वह निकल चुका है। अब बसपा की बारी है। आगे आगे देखना रिजल्ट कैसे आता है। सोशल इंजीनियरिंग को लाने वाली बसपा ही है। जिसे अब दूसरे दल भुना रहे है। उन्होंने कहा बसपा एक राजनीतिक दल के साथ मिशन है
वही मंच से बोलते हुए लोकसभा से बसपा के उम्मीदवार देवदत्त त्यागी ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा वह समाज के समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बसपा ने त्यागी समाज के प्रत्याशी को टिकट दिया है।उन्होंने कहा बसपा की बार ऐसे बंपर जीत होगी। जो पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ेगी।
बसपा अब से पहले पश्चिम उप्र के सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, वहीं बागपत से गुर्जर कार्ड खेला है तो मेरठ से त्यागी समाज से देवव्रत त्यागी को टिकट देकर समाज को साधने की कोशिश की है।
बहुजन समाज पार्टी एकला चलो रे के पथ पर लोकसभा चुनाव में है। बसपा ने लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन में सोशल इंजीनियरिंग को अपनाया हुआ है। जहां मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से देवव्रत त्यागी के नाम पर अंतिम मुहर लग गई। वहीं मुजफ्फरनगर से प्रजापति समाज से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से जाट समाज से चौ. विजेन्द्र सिंह, सहारनपुर, अमरोहा से मुस्लिम प्रत्याशी उतारे गए हैं।कहा जा रहा है कि बसपा नई सोशल इंजीनियरिंग के सहारे सभी जातियों को साधने का प्रयास कर रही है।