पहले चरण में भाजपा की फिल्म फ्लॉप:साबित हुई – अखिलेश यादव

पहले चरण में भाजपा की फिल्म फ्लॉप:साबित हुई – अखिलेश यादव

Share This Post

मेरठ। शनिवार को हापुड़ रोड स्थित लोहिया नगर के शाकरपुर में मेरठ -हापुड़ लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी प्रत्याशी सुनीता वर्मा के वोट मांगने के लिए  जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है।  बाेले जब हवाएं तेज चलती हुई देख रहा था तो ये गुब्बारा नीचे तक आ रहा था। पश्चिम में ऐसी हवा चली है कि सब पलट दिया। ये पलटने वाली हवा पहले चरण की थी। जो लोग दूसरे दल की फिल्म को फ्लॉप शो बोल रहे थे, पहले दिन पहले चरण में ही उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई। भाजपा की घिसी पिटी कहानी और डायलॉग लोग अब सुनना नहीं चाहते। कोई भी अब उन्हें वोट नहीं देना चाहता।


अखिलेश ने किसानों को साधते हुए कहा, भाजपा के तीन काले कानूनों के खिलाफ पश्चिम के किसान ने धरना दिया। पुलिस किसानों, जवानों के ट्रेक्टर पकड़ लेती थी। लेकिन यहां का किसान डटा रहा। अंत में तीनों काले कानून वापस हुए। आज भी किसान एमएसपी की मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार सुन नहीं रही।अखिलेश ने आगे कहा सपा और इंडिया गठबंधन जीतेगा तो किसानों को एमएसपी का अधिकार देगा। जो कहते हैं गरीबी नहीं मिटेगी, जब हमारा किसान खुशहाल होगा तो गरीबी भी मिट जाएगी। सरकार ने किसान, नौजवान को धोखा दिया है वो सरकार बचेगी नहीं।

आगे कहा कि मुझे याद है कि मेरठ के टिकट को लेकर लगातार चर्चा होता रही। हमारे दल ही नहीं बल्कि दूसरे दल में भी मेरठ के टिकट की पूरी चर्चा रही। साथियों के सुझाव पर हमने सुनीता वर्मा को टिकट दिया।
यूपी में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने आगे कहा, इस सरकार ने जो भी परीक्षा कराई सब लीक हुई। पुलिस भर्ती कोई अकेली परीक्षा नहीं जो लीक हुई है। पुलिस परीक्षा का पेपर सरकार ने जबरदस्ती लीक करा दिया। नौजवान परीक्षा रद्द कराने निकल पड़े, सरकार को स्वीकार करना पड़ा और परीक्षा रद्द हुई। 60 लाख छात्र परीक्षा नहीं दे पाए, अगर उनके माता, पिता को भी जोड़ लें तो एक करोड़ अस्सी लाख बनता है। इसे हम 80 लोकसभा से जोड़ें तो हर लोकसभा में भाजपा का दो लाख से ज्यादा वोट कम हुआ है। आज किसान, नौजवान भाजपा के खिलाफ खड़ा है तो भाजपा का सफाया होना तय है। कहा कि भाजपा सरकार नौकरी न देना पड़े इसलिए पेपर ही लीक करा दे रहे हैं। अगर पेपर लीक नहीं होता तो नौजवानों का भविष्य बन जाता। अग्निवीर जैसी आधी अधूरी नौकरी मेरठ का नौजवान स्वीकार नहीं कर सकता। यहां फौज में सबसे ज्यादा युवा जाता है सपा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर जैसी योजना लागू नहीं होगी, पक्की नौकरी फौज में मिलेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ में तो पीएम और सीएम योगी भी आएं हैं। मेरठ से योगी जी इतने घबराएं हुए हैं बार बार मेरठ आ रहे हैं। मेरठ छोड़ना ही नहीं चाहते। अखिलेश ने कहा कि 60लाख का हिसाब आपको समझ आ जाएगा तो आपको यूपी भी छोड़ना पड़ेगा।
अखिलेश ने आगे कहा कि जब जनता ने इनके जुमलों को समझ लिया तो ये नए तरह की गारंटी लाए हैं। ये गारंटी जुमलों से 10 साल लंबी है। जनता से कहा कि आपको जुमले तो पता ही हैं किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, बुनकर भाइयों को खुशहाली के रास्ते पर ले आएंगे। कहा मेरठ में कोई नया कारखाना नहीं लगा, ये धोखा देने आए हैं। इनकी गारंटी से बचिए ये गारंटी नहीं घंटी है। जो बजाने के लिए दी है। ये वो लोग हैं जो कोरोना को ताली, थाली से भगाने आए थे। अखिलेश यादव ने आगे कहा हमें भाजपा की गारंटी नहीं चाहिए, बल्कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने जो संविधान की गारंटी दी है वो चाहिए। वो संविधान हमारे मान, सम्मान की गारंटी, रोजगार का अधिकार देता है। ये चुनाव लोकतंत्र बचाने के साथ संविधान बचाने का भी है।
अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बांड के जरिए भाजपा को घेरा, उन्होंने कहा इस गर्मी में जब भाजपा के लोगों से पूछें कि इस चंदा का हिसाब किताब क्या है तो वो हिसाब बताने को तैयार नहीं है। कहा भाजपा के लोगों से चंदा नहीं मांगा बल्कि ईडी, सीबीआई लगाकर उसे वसूलने का काम किया है। इलेक्टोरल बांड के बारे में भाजपा के लोगों से पूछो तो वो इस गर्मी में इलेक्ट्रॉल मांगने लगते हैं। इससे बचने के लिए झूठे मुकदमे लगा लिए। इलेक्ट्रोरल बांड से भाजपा की बदनामी होने लगी तो इन्होंने विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें बदनाम करना शुरू कर दिया।
भाजपा माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों की सबसे बड़ी गोदाम
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो लोग दूसरों को माफिया, भ्रष्टाचारी कहते हैं आज देश में अपराधी, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों की सबसे बड़ी गोदाम भाजपा की है। भाजपा की गोदाम में देश के सब भ्रष्टाचारी, यूपी के माफिया हैं। इस सरकार ने दलितों पर झूठे मुकदमे लगाए। दो अप्रैल को सबसे ज्यादा दलितों पर मुकदमे भाजपा ने लगाए थे। भाजपा की पहचान लूट और झूठ की है। सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी भाजपा है। जो परिवार की बात करते हैं हमारे पीडीए परिवार का मुकाबला नहीं कर सकते। क्योंकि पीडीए परिवार सबसे बड़ा परिवार है। इसमें आधी आबादी, पिछड़े, दलित, पीड़ित, दुखी, अगड़े भी हैं।
यूपी पुलिस ने भी अपना रेट बढ़ा लिया
अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वालों ने पुलिस का 100 नंबर भाजपा ने 112 कर दिया तो पुलिस को भी लगा कि हमारा भी रेट बढ़ जाना चाहिए और पुलिस ने अपना रेट बढ़ा लिया। अभी तक हम सुनते, फिल्म में देखते थे कि पुलिस चोर को पकड़ रही है लेकिन यूपी में चोर पुलिस को पकड़ती दिखती है। अखिलेश ने खाकी वर्दी पर कहा कि अभी फौज की नौकरी चार साल की हुई है अगर भाजपा वाले दोबारा आ गए तो यूपी पुलिस भी आउटसोर्स पर चली जाएगी और ये लोग भी तीन साल नौकरी करेंगे। इसके बाद खेत में घूमते दिखेंगे। सेना की तरह पुलिस की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी।
आटा और डाटा फ्री देने की गारंटी
अखिलेश यादव ने कहा कि हम आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे। भाजपा ने आज तक फ्री इलाज के लिए कोई अस्पताल नहीं बनाया, एंबुलेंस सुविधा खत्म कर दी,भाजपा वाले हमारी तरह लैपटॉप नहीं बांट पाएं स्मार्टफोन दिए तो वो चलता ही नहीं है। कहा इस फ्री राशन में पौष्टिकता नहीं है। सपा के घोषणा पत्र में आटा, डाटा दोनों है। कहा भाजपा की नकारात्मक राजनीति को हमें खत्म करना है। अखिलेश ने कहा अपने बूथ की चौकीदारी करना, अपने मतदान के लिए सावधान रहना। कहा भाजपा का खेल आप लोग खत्म कर दोगे, मेरठ मे ंखेल का सामान बनता है उसे हम आगे बढ़ाएंगे लेकिन उससे पहले भाजपा का खेल खत्म करना है। कहा समीकरण में कोई आपका मुकाबला नहीं कर सकता, उनके मन की बातें, समीकरण से बड़ी हमारे बाबा साहेब की गारंटी है। इससे पूर्व रैली को योगेश वर्मा, सुनीता वर्मा, शाहिद मजूंर,रफीक अंसारी , अतुल प्रधान समेत अन्य ने सम्बोधित किया।

More To Explore

11 वर्षीय बेटे की हत्या का हुआ खुलासा,माँ के अवैध संबंधों का पता चल गया था बेटे को

मेरठ में मां की ममता को शर्मसार करने का नया मामला सामने आया है जहाँ मां ने अपने अवैध सम्बंधो को कायम रखने के लिये अपने ही 11 वर्षीय बेटे साहिल की हत्या कर दी। साहिल को अपनी माँ के अवैध सम्बन्धों का पता चल गया था। जिसके चलते महिला

Read More »

खेत मे काम करने गये किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या,परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के एक गाँव मे किसान के खेत से नलकूप से स्टार्टर चोरी करने के विरोध करने पर खेत में छिपे बदमाशों ने किसान कविंद्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है

Read More »

सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे।

मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के लिए एक बुरी खबर है। सुभारती यूनिवर्सिटी में अब किसी भी तरह के कंपेटेटिव एग्जाम नही होंगे। पिछले दिनों हुए औधोगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट की परीक्षा ) में नकल पकड़ी गई थी। यहाँ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने सुभारती यूनिवर्सिटी में

Read More »

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर बाउंसरों ने टोल कर्मचारियों के साथ कि मारपीट

मेरठ के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के काशी टोल प्लाजा पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो तीन दिन पहले बाउंसर्स द्वारा मचाई गई गुंडई का वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

Read More »

प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी ने निर्माण स्थलों पर तेज किए प्रयास, एंटी स्मॉग गन और वॉटर स्प्रिंक्लिंग लगातार जारी

बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए एनसीआरटीसी पूरी तत्परता के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। इसके लिए सभी निर्माणाधीन स्टेशन व अन्य निर्माण स्थलों पर पूरी तत्परता से प्रदूषण की रोकथाम के उपाय किए जा रहें हैं। मौजूदा बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को देखते

Read More »

प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को रोककर पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या न्यायालय की नही, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी – श्री सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष श्री वैंकटेश्वरा शैक्षणिक समूह।

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान के स्कूल ऑफ लॉ की ओर से भारत में पर्यावरण असन्तुलन पर न्यायपालिका की सक्रियता विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शानदार आयोजन किया जिसमें दिल्ली, लखनऊ, बेंगलूरु, चंडीगढ़, उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे एक दर्जन से अधिक कानूनविदों

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी

Read More »

कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में एक शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता प्रोग्राम आयोजित किये जाने के संबंध में

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल दिवस व विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में शैक्षिक नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ

Read More »

धन धन श्री गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व की खुशी में हर साल की तरह इस साल भी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी प्रभात फेरी

मेरठ के सेक्टर 3 शास्त्री नगर, से प्रभात फेरियों का शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया। प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से शास्त्री नगर के प्रत्येक दिन तय रूट से निकाली गई जहां जगह जगह संगत द्वारा पुष्प वर्षा करके प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।

Read More »