मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार को परतापुर थाना क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बन रही कालोनी पर एमडीए ने बुलडोजर चलाया है। यहां 15हजार वर्ग मीटर एरिया में अवैध कालोनी निर्माण हो रही थी। सूचना पर प्राधिकरण की टीम पहुंची। जांच में पता चला कि उक्त कालोनी का नक्शा पास नहीं है। प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन करते हुए आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है।
इसके बाद टीम ने कालोनी पर बुलडोजर चला दिया। यहां थाना परतापुर क्षेत्र घाट चौकी के। पिछे बराल परतापुर गांव में एमडीए ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि यहां 15 हजार वर्ग मीटर इलाके में ये कालोनी बन रही थी। जहां एमडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहाया है। घाट चौकी के पीछे ही प्रवीण कुमार द्वारा कालोनी बनाई जा रही थी। एमडीए से जेई पवन शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर चलाया।