दौराला थाना क्षेत्र के सकोती स्टेशन के पास एक वृद्ध महिला निर्माणाधीन अंडरपास के गड्ढे मे गढ़े गिर गई जिसको राहगीरों ने बामुश्किल बाहर निकाल गड्ढे में गिरने से महिला घायल हो गई। इसके बाद गड्ढे से निकली गई महिला को उसके घर पहुंचाया
जानकारी के मुताबिक सकौती गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध बर्फी देवी किसी काम से सकौती बाजार में आई थी बताया वहां से वह खरीदारी कर वापस लौट रही थी जब वह निर्माणाधीन अंडरपास के बराबर से गुजरी तो वहां हो रही फिशलन और गंदगी गंदगी के कारण वृद्ध बर्फी देवी का पैर फिसल गया। जिस कारण वह पानी से भारी गड्ढे में गिर गई गड्ढे में गिरी वृद्ध बर्फी देवी ने शोर मचाया तो वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए और मशक्कत कर महिला को घंटे से बाहर निकाल और उसके परिजनों को फोन कर उसको घर पहुंचा।
घटना के बाद एकत्रित हुए आसपास के व्यापारियों लोगों ने रेलवे विभाग पर कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। व्यापारियों को कहना था कि काफी दिनों से अंडरपास का निर्माण अधूरा पड़ा है कई बार रेलवे विभाग से शिकायत करने के बाद भी निर्माण को पूर्ण नहीं कराया जा रहा जिस पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है