मेरठ। अगले माह 15 मार्च सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा आरंभ हो रही है। जो कि आगामी दो अप्रैल तक चलेगी। कक्षा दस में 15 हजार व कक्षा 12 में 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सिटी कोऑर्डिनेटर के एल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य ने परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे। परीक्षा केन्द्र प्रातः 9:00 बजे परीक्षार्थियों के लिए खुल जाएगा तथा प्रातः 10:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सम्भव हो तो एक दिन पूर्व ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र को देख लें।बोर्ड परीक्षा का लिखित समय 10:30 am से 01:30 pm तक का है। परीक्षार्थी सुनिश्चित करें कि परीक्षा देने जाते समय वे अपना Admit Card/ School ID Card, Aadhar Card अवश्य लेकर जाएं। एडमिट कार्ड पर परिजनों के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। परीक्षार्थी अपने साथ ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) पेंसिल बॉक्स/पाउच ही ले जॉएगे जिसमें आवश्यक लेखन सामग्री होगी। परीक्षा के दौरान छात्र रॉयल ब्लू/ब्लैक पेन अथवा ब्लू/ब्लैक जेल पेन का ही प्रयोग करेंगे। किसी अन्य रंग का नहीं। परीक्षा कक्षा में किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, कैलकुलेटर, लॉग बुक, पेनड्राइव इलेक्ट्रॉनिक पेन, मोबाइल फोन, ChatGPT, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच प्रतिबंधित है। इस वर्ष CWSN/PWD Category के छात्रों के एडमिट कार्ड पर छात्र को परीक्षा केन्द्र पर दी जाने वाली सुविधा के बारे में लिखा हुआ है जैसे छात्र को अतिरिक्त समय देना है या फिर छात्र Scribe का उपयोग करेगा इत्यादि । CS/Principal छात्रों के एडमिट कार्ड को भली भांति देख ले तथा आवश्यक कार्यवाही करें। किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री (खुली अथवा बंद) ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल डायबिटीज के पेशेंट को छोड़कर। प्रत्येक परीक्षार्थी को पीने का पानी स्वयं पारदर्शी बोतल में लाना है। रेगुलर परीक्षार्थी अपने विद्यालय की यूनिफॉर्म में जाएंगे जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी हल्के वस्त्रों को पहनें ताकि जांच कार्य भली-भांति हो सकें। परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े परीक्षार्थी समूह में न खड़े हो तथा प्रवेश करते समय भी यो पर्याप्त दूरी बनाए रखें। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी वे ग्रुप में बाहर न निकलें। परीक्षा केन्द्रों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। सभी परीक्षा केंद्रों के वाशरूम में हैंडवाश, सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था हो।बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित Social Media पर उपलब्ध फेक Videos व Messages पर विश्वास ना करें तथा उनसे सम्बन्धित कोई भी अफाह न फैलाएँ।इसी क्रम में उन्होंने छात्रों के अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वे घर पर भी बच्चों को साफ सुथरा वातावरण दें। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें व बच्चों को घर का बना पौष्टिक भोजन, फल इत्यादि अवश्य दें। छात्र सही समय से केन्द्र पर School Uniform में पहुँचे।