मेरठ। स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सुबह चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में लगी अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात विधि विधान से हवन किया गया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से बिताया उन्होंने किसने की भलाई के लिए हमेशा अपनी पूरी ताकत से काम किया। उनकी जयंती पर हम सभी संकल्प ले की पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।छात्रों की भलाई के लिए कार्य करेंगे। शोध छात्रों को गुणवत्ता परक शोध कराएंगे। इस अवसर पर कुल सचिव धीरेंद्र कुमार छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, चीफ वार्डन, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर आलोक कुमार, डॉक्टर दुष्यंत चौहान, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, डॉ विवेक त्यागी, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर जितेंद्र गोयल, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार, इंजीनियर विकास त्यागी ,इंजीनियर मनीष मिश्रा, इंजीनियर मनोज कुमार, डॉक्टर ओमपाल शास्त्री, डॉक्टर नरेंद्र तेवतिया आदि मौजूद रहे।