चौधरी चरण विवि के छात्र सूरज पंवार ने यूजीसी सीएसआईआर साइंस की परीक्षा में 99.97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश में 13 रैंक हासिल की है। विवि प्रशासन ने सूरज काे बधाई दी है।
बुढ़ाना निवासी जनपद मुजफ्फरनगर, सूरज पंवार पुत्र जोगेंद्र पंवार को UGC CSIR NET/JRF life science परीक्षा में सफलता, 99.97 परसेंटाइल हासिल करके देशभर में 13वीं रैंक हासिल की।राष्ट्रीय स्तर पर 13वीं रैंक हासिल करके। सूरज ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में बीएससी और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में सूरज नोएडा की पब्लिकेशन कंपनी STM Journals में एसोसिएट एडिटर के पद पर नियुक्त है। सूरज के परिवार में पिता जोगेंद्र पंवार, माता उमेश पंवार और एक बड़ी बहन निहारिका पंवार है। सूरज ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और डिपार्टमेंट ऑफ जैव प्रौद्योगिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप पंवार, डॉक्टर आशु त्यागी को दिया है। सूरज की इस उपलब्धि से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का नाम रोशन तो हुआ ही है। साथ ही यूनिवर्सिटी में उनके सभी शिक्षक और सहपाठी तो खुश हैं ही साथ ही उनका पूरा क्षेत्र इस अभूतपूर्व उपलब्धि की खुशी मना रहा है। शहर के कई प्रबुद्धजनों ने सूरज को शुभकामनाएं देते हए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभाग अध्यक्ष, तथा विभाग के सभी अन्य कर्मचारियों ने सूरज को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीl सूरज जल्द ही P.hD में दाखिला लेने वाले हैं हम उनकी इस उपलब्धि को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।