मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि एवं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वर्कशॉप का समापन हो गया।
दो दिवसीय वर्कशॉप टाइटल एडवांस टेक्निक्स इन मॉलेक्युलर बायोलॉजी का आरंभ हुआ पहले दिन जामिया मिलिया इस्लामिया विवि से आए प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप प्राप्त कर रहे आमिर खान, अब्दुल समद, आयशा अमन एवं विभाग के शिक्षकों ने स्टरलाइजेशन के तरीके मीडिया बनाने के अलग-अलग तरीके तथा मिट्टी से नाइट्रेट रिड्यूजिंग एवं एंटीबायोटिक रेजिस्टेंट बैक्टीरिया आइसोलेट किए गए इसके बाद बैक्टीरिया से प्लाजमीद आइसोलेशन कराया गया।
वर्कशॉप के दूसरे दिवस में पॉलीमरेस चैन रिएक्शन अर्थात पीसीआर एवं ट्रांसपोर्टेशन विद्यार्थियों को सिखाया गया अंत में एग्रोस जेल पर दाना को रन किया गया तथा उसका अध्ययन विस्तृत रूप से किया गया यह सभी तकनीक प्रतिभागियों ने स्वयं अपने हाथ से करके सीखा। इस वर्कशॉप में कुल 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें अपनी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय सुभारती विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय एवं अनेक महाविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सेदारी की। कार्यक्रम के अंतिम सेशन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीर पाल रहे ।जिन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले वर्षों में की गई उपलब्धियां के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अश्वनी शर्मा एवं डॉ देवेंद्र कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में ऐसी कार्यशालाएं करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर अंजली मलिक ,डॉ लक्ष्मण नागर, डॉक्टर कपिल स्वामी एवं प्रदीप सचान, राजेश कुमार यादव ,जमील अहमद, सोनू वर्मा आदि उपस्थित रहे।