मेरठ।( मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण हेतु भूसा क्रय/दान में प्राप्त भूसे के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी , समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी मेरठ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी मेरठ एंव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
बैठक में डॉ. आर.के. शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में ही जनपद में गोवंश के भरण-पोषण हेतु भूसा क्रय का लक्ष्य-75188.54 कु0/दान में प्राप्त भूसा के लक्ष्य-32223.66 कुंतल कुल भूसा संग्रह-107412.20 कुंतल प्राप्त करने के सम्बन्ध में सभी सम्मानित अधिकारियों को बताया जा चुका है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा प्रत्येक गोशाला वार भूसा क्रय/दान में प्राप्त भूसा की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 37 प्रतिशत ही भूसा क्रय किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर किसानों/दान दाताओं से वार्ता कर भूसा दान में प्राप्त करेगें। सभी खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका द्वारा ससमय भूसा क्रय किया जाए, ताकि भूसा वर्ष भर पर्यन्त रहें। मुख्य विकास अधिकारी महोदया, मेरठ द्वारा भूसा क्रय की प्रगति कम होने पर संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि समय से लक्ष्य के सापेक्ष भूसा क्रय कर लिया जायें। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी महोदया, मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत भूसे का क्रय करना सुनिश्चित करें।