विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियों का वर्ल्ड विश्वविद्यालय खेल के लिए हुआ चयन
मेरठ। चीन के चेगडू में आगामी 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड विवि गेम्स के लिए चौधरी चरण सिंह विवि के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
गत एथलेटिक में 14 व 15 जून 2023 को सम्पन्न हुई वर्ल्ड यूनीवर्सिटी गेम्स के लिए हुई ट्रायल में हुआ है। जिसमें नितिन कुमार का एथलेटिक्स में एथलेटिक 400 मी0 व 4 गुणा 100 मी0 रिले में ,ख्याति माथुर एथलेटिक हाई जंम्प में ,तान्या चौधरी हैमर थ्रो में व वरूण तोमर शूटिंग 10 मीटर पिस्टल शामिल है।
हाल ही में सम्पन्न खेलें इंड़िया यूनीवर्सिटी गेम्स में 60.61 मीटर की दूरी पर थ्रो करके एक नया कीर्तिमान बनाया था, एवं उक्त ट्रायल में अपने ही रिकार्ड में सुधार करते हुए 63.16 मीअर की थ्रो लगाई। जो वर्ल्ड यूनीवर्सिटी गेम्स के क्वालीफाईग 50.00 मीटर से कहीं आगे थी। इस प्रकार वर्ल्ड यूनीवर्सिटी गेम्स चेगडू चीन में चौ चरण सिंह विवि, मेरठ के कुल 4 खिलाड़ी भारतीय विवि की टीम में देश प्रतिनिधित्व करेंगे।