मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 7 में इवनिंग वाक करते समय महिला से चेन लूटने वाले बदमाश को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उससे चैन वेल लूट में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी है। जागृति विहार सेक्टर 7 निवासी शशी राजपूत शाम के समय पार्क में टहल रही थी तभी एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए जिसमें से एक युवक बाइक पर बैठा रहा जिसने कि हेलमेट पहना हुआ था। दूसरी बाइक से उतरा युवक पार्क में गया और महिला के गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार हो गया। महिला ने दोनों बाइक सवारों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह ओझल हो गए। शशि ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे को तलाश किया तो जिसमें एक लाल रंग की बाइक पर दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं ।जांच में पता चला कि लाल रंग की बाइक गाजियाबाद से पंजीकृत है। तत्काल इसका पता लगाया क्या पता चलते ही पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान अरविंद के रूप में हुई है पुलिस उसके दूसरे साथी को तलाश करने में जुटी है।
विश्व मधुमेह दिवस पर एसवीबीपी अस्पताल, मेरठ के जनरल ओपीडी और यूएचटीसी सूरजकुंड में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ, 14 नवंबर: मेरठ स्थित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ओपीडी रूम नंबर 2 में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सीमा जैन के मार्गदर्शन में और यूएचटीसी