मेरठ। चित्रकला विभाग रघुनाथ गर्ल्स (पी०जी०) कॉलेज एवं इस्माइल नेशनल महिला (पी.जी.) कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कर गयी । वेल्यू एडेड कोर्स के चौथे दिन प्रथम सत्र में विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और कोर्स की को-ऑर्डिनेटर डॉ. पूनम लता सिंह ने छात्राओं को भू- दृश्य चित्रण की बारीकियां सिखाई।
उन्होंने भू दृश्य चित्रण में, रंगों द्वारा हलके रंगों को दूर और गहरे रंगों को अग्रभूमि में लगाकर कैसे परिप्रेक्ष्य दिखाया जाता है जैसी अनेक जानकारी दी। दूसरे सत्र में रघुनाथ गर्ल्स (पी.जी.), कॉलेज के चित्रकला विभाग की इंचार्ज और प्रोफेसर अर्चना रानी (कोर्स कन्वेनर) ने छात्राओं को कोर्स से मिलने वाले लाभ, इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाले अवसर के बारे विस्तार से बताया।
सत्र में इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज की असि. प्रो. डॉ दिशा दिनेश द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉ. नाजिमा इरफान, और को- कॉर्डिनेटर डॉ. पूनम लता सिंह और हिना यादव भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। भू- दृश्य, स्थिर चित्रण और व्यक्ति चित्रण तीनों विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कोर्स को विस्तारित किया गया। चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित इस कोर्स की कन्वीनर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी एवं आंचल सिंह (ईस्माइल नेशनल महिला पी.जी. कॉलेज) है। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सकुशल संचालन में कोमल अनुरागी अथक सहयोग रहा।