गांव के ही दबंगो ने महिलाओ के साथ मारपीट की
मेरठ : महिओ के साथ छेड़छाड़ की घटनाये इन दिनों बढ़ती नज़र आने लगी है मामला मेरठ का है जहा काम करने जा रही महिओ के साथ थाना भावनपुर क्षेत्र में गांव के ही रहने वाले युवको ने महिलाओ को रोका और उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी महिलाओ का आरोप है की गांव के ही रहने वाले दबंग लोग काम पर जाते वक्त रोज किसी ना किसी बहाने अभद्र भाषा का प्रयोग करते है जब महिओ ने इसका विरोध किया तो दबंग युवको ने बिना कुछ सोचे समझे महिओ पर हमला कर दिया और महिओ के साथ मारपीट कर वहा से फरार हो गए।
पीड़ित महिलाओ ने इसकी शिकायत थाना भावनपुर को दी लेकिन थाना भावनपुर में महिओ की सुनवाई नहीं की गई जिसके बाद महिलाओ ने थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की और गांव के ही दबंग युवक बिट्टू अमरपाल शेखर कपिल रिंकू के खिलाफ तहरीर भी दी। थाने में महिओ को घंटो तक बिठा कर रखा तो गया और रिपोर्ट भी दबंगो के खिलाफ लिखी गयी लेकिन ना तो दबगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ना ही कोई उचित कार्यवाही की गई और महिलाओ को आश्वासन देकर भेज दिया गया। लेकिन महिलाओ ने हिम्मत ना हारते हुए आज एसएसपी मेरठ के पास पहुंची और दबंगो के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की वारदात के बारे में बतलाया वही एसएसपी मेरठ ने भी महिलाओ के साथ हुए मारपीट और छेड़छड़ के मामले को संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित थाने से सम्पर्क किया और मामले की जानकारी ली।
महिलाओ का कहना है की दबंग कई बार जाती सूचक शब्दों से महिलाओ का मज़ाक बना चुके है क्योकि महिला दलित गरीब परिवार से है तो अक्सर दबंग युवक महिलाओ की गरीबी का मज़ाक बना कर पेसो का लालच के बहाने गन्दी गन्दी बाते बोलते है यही नहीं महिलाओ को दबंगो ने घर से उठाने की भी धमकी दी है जिससे महिलाये डरी और सहमी हुई है महिलाओ का कहना है की दबंगो को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो किसी की भी बहन बेटी को अपना शिकार बना सकते है ।
पीड़ित महिलाओ का आरोप है की दबनग युवक आपराधिक किस्म के है और गांव में आये दिन झगड़ा मारपीट और महिलाओ को आते जाते छेड़ते है दबंगो ने कई बार महिलाओ के साथ पहले भी गलत हरकत कर चुके है लेकिन दबंगो के डर की वजह से कोई महिला नहीं बोल पाती है और दबंग इस सब को लेकर हमेशा हावी रहते है क्योकि दबनगो की पुलिस में भी पहचान होने की वजह से दबंग आये दिन किसी ना किसी के साथ मारपीट कर उनको उल्टा फ़साने का काम करते है जिससे लोग डर कर दबंगो के खिलाफ कुछ कहने से डरते है जिसका दबंग फायदा उठाते है
एसएसपी मेरठ रोहित सेजवान ने महिलाओ के साथ हुई बर्बरता को लेकर थाना भावनपुर को दबंगो पर कार्यवाही करने और महिलाओ के साथ छेड़छाड़ और मारपीट में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का पीड़ित महिओ को आश्वाशन दिया है उधर महिलाये भी आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई है।