लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गोयल के इस्तीफा के बाद तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में अब दो पद रिक्त हो गए हैं अब सारी जिम्मेदारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के कंधों पर आ गई है गोयल की नियुक्ति पर सवाल उठे थे और सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती भी दी थी विधि मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रपति ने गोयल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
जो शनिवार से प्रभावित हो जाएगा गोयल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव की तिथियां की घोषणा होने वाली है हालांकि इस्तीफा से चुनाव की तिथि की घोषणा पर असर पड़ने की आशंका नहीं है ।
इससे पहले चुनाव आयुक्त अनूप कुमार पांडे फरवरी में सेवा नियुक्त हो गए थे माना जा रहा था कि सरकार जल्द ही रिक्त पदों को भरने की प्रतिक्रिया शुरू करेगी।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सुप्रीम कोर्ट में गोयल की नियुक्ति को चुनौती दी थी याचिका में नियुक्ति की को मनमाना और संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ चुनाव आयोग अधिनियम 1991 के खिलाफ बताया गया था। शीर्ष अदालत की दो सदस्य पीठ ने पिछले साल याचिका खारिज कर दी थी कहा संविधान पीठ ने मामले की समीक्षा की ओर गोयल की नियुक्ति को रद्द करने से इनकार कर दिया था