लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टीया अपनी पार्टी के प्रत्याशी को मैदान में उतारने के लिये तैयार है। वही मेरठ हापुड़ लोकसभा से समाजवादी पार्टी ने एडवोकेट भानु प्रताप सिंह को गठबंधन की ओर से जिम्मेदारी दी है। समाजवादी पार्टी के टिकट देकर मेरठ हापुड़ लोकसभा से भानुप्रताप चुनाव लड़ेंगे। वही भानुप्रताप की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओ में नाराजगी बड़ गई है। समाजवादी पार्टी के नेता शेंकी वर्मा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है।
प्रसपा के अध्यक्ष रहे शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी में वापसी के बाद प्रसपा के सभी पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर पार्टी के लिये काम कर रहे है। वही समाजवादी पार्टी के नेता शेंकी वर्मा ने समाजवादी पार्टी के फैसले से नाराज होकर आज समाजवादी पहचान के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी टोपी समाजवादी पटका ओर अपना लेटर डाक द्वारा वापस भेजने का मन बना लिया है।
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सपा नेता शेंकी वर्मा ने बताया कि प्रसपा के पार्टी सुप्रीमो शिवपाल यादव ने उनका हमेशा साथ दिया है। और प्रसपा में शेंकी वर्मा को राष्ट्रीय से लेकर प्रेदश अध्यक्ष तक कि जिम्मेदारी दी गई है। जब से प्रसपा ने समाजवादी पार्टी से विलय कर वापसी की है उसके बाद से सब कुछ बदल गया है उन्होंने बताया कि वो हमेशा से समाजवादी सोच रखते आये है उन्होंने समाज के दलित,मुस्लिम, महिलाओं ओर सभी कमज़ोर लोगो का साथ दिया है। ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को वो अपना आदर्श मानते है उन्हें उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में इस बार पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता मेरठ लोकसभा की सीट को जीता सकेगा। लेकिन ऐसा नही हुआ पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ हापुड़ लोकसभा के लिये बाहरी आदमी को टिकट देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि क्या पार्टी में कोई ऐसा शख्स नही था जो मेरठ सीट को चुनाव लड़कर विजय बनाने का काम करता।
शेंकी वर्मा का कहना है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भानु प्रताप सिंह को टिकट दिये जाने से वो नाराज है। हालांकि उन्होंने भानु प्रताप सिंह को फोन कर उनको बधाई भी दी है। उन्होंने कहा है कि मेरा भानु प्रताप सिंह से कोई निजी मतभेद नही है लेकिन पार्टी का एक कार्यकर्ता होने के नाते में इस सब को बर्दाश्त नही कर सकता हु की किसी बाहर के आदमी को आप टिकट दे और कार्यकर्ता जो दिन रात महनत करता है पार्टी को बढ़ावा देने के लिये उसे दरकिनार कर दिया जाये।
अवैध हथियारों का बड़ा सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भागा
मेरठ में अवैध हथियारों का सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ को चखमा देकर कश्मीर भाग गया है । इससे पहले गैंगस्टर धर्मेंद्र किरठल से दुश्मनी के चलते संजीव जीवा से अनिल बंजी ने हाथ मिला लिया था और कश्मीर जा कर रहने लगा था। वही अब मेरठ एसटीएफ की टीम अनिल