मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपी लोकसभा चुनाव के लिये ऑनलाइन ऑर्डर पर अवैध हथियारों को तैयार करते थे। पुलिस ने मौके से एक सप्लायर समेत भारी मात्रा में बने अवैध तमंचे ओर उनको बनाने वाले उपकरण के साथ कई अन्य सामान बरामद किये है।
एसपी सिटी आयुष सिंह ने पुलिस लाइन पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुखबिर कि सूचना पर लोहिया नगर पुलिस ने एक खण्डरनुमा बन्द पड़े घेर में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने हापुड़ स्थित सिकंदर गेट मोती कॉलोनी के रहने वाले उमर दराज को पुलिस ने मौके से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि अवैध हथियारों की फैक्ट्री से पुलिस को दर्जन भर बने हुए और आधा दर्जन अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण मीले है।
पूछताछ में आरोपी उम्रदराज ने बताया कि लोकसभा चुनाव में हथियारों की डिमांड बढ़ गई थी। जिसके चलते अब ऑनलाइन डिमांड पर तमंचे तैयार किये जा रहे थे। ऑन डिमांड हथियारों को तैयार किया जा रहा था। अवैध हथियारों की डिमांड व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए उनके बताये गये पते पर भेजा जाता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक तमंचे की कीमत 8 हजार से लेकर 10 हजार तक कि कीमत वो वसूल लेता था।
एसपी सिटी आयुष सिंह ने बताया कि अरोपी हापुड़ में दो बार अवैध हथियार की फैक्टरी को चलाने के जुर्म में जेल जा चुका है। एसपी सिटी का कहना है कि अरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। कहा कहा ये हथियारों को सप्लाई करता था इसकी भी जांच की जा रही है। इसके बारे में आरोपी से ओर भी जानकारी प्राप्त कर उसे जेल भेजा जायेगा।