मेरठ। शहर की जनता को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम तैयारी में लग गया है। शहर में जल्द ही एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर खुलने जा रहा है। शुक्रवार को नगरायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सेंटर का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
पुराने कमेले के पास नगर निगम ने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाने के लिए जगह चिह्नित कर काम शुरू कर दिया है। अधिशासी अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों के आतंक का कई लोग शिकार हो चुके हैं। कई बड़े हादसे हुए हैं, जिसे देखते हुए शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी करने और जनता को इनके आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम शहर में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर खोलने जा रहा है। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने मीटिंग कर सेंटर को जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सेंटर के लिए 1 करोड़ 85 लाख का बजट है और इसके लिए शासन से 80 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं।निगम ने कुत्तों की नसबंदी करने की जिम्मेदारी मैसर्स मॉडर्न कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी है। एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में आवारा कुत्तों का बंध्याकरण कराया जाएगा। फरवरी में सेंटर को चालू कर दिया जाएगा।