मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रशीदनगर में देर रात एक मकान की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मोहल्ले में चीख पुकार और भगदड़ मच गई। इस दौरान मकान में एक महिला और उसका बच्चा फंस गए। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मकान के पास पहुंचे। तभी एक युवक अपनी जान पर खेलकर मकान में घुस ओर मकान में फंसी महिला और उसके बच्चे को मशक्कतों के बाद बाहर निकाला तब जाकर उनकी जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी
सूचना पाकर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आसपास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
वहीं आग लगने से मकान में मौजूद लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि पड़ोस के रहने वाले युवक ने समय रहते मकान में घुसकर महिला और उसके बच्चे को बचा लिया। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
लिसाड़ी रोड स्थित रशीदनगर में तीन मंजिल फ्लैट बने हुए हैं। दूसरी मंजिल पर वसीम का फ्लैट है। वसीम का एटूजेड के नाम से सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित आबूलेन पर कपड़ों का शोरूम है। रविवार रात 12:00 बजे वसीम अपने किसी काम से घर के बाहर गया था। तभी फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके चलते घर में चीख पुकार मचने लगी।
आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोग मकान के पास पहुंच गए। फ्लैट में फांसी वसीम की पत्नी की चीख पुकार सुनकर रशीदनगर का रहने वाला जावेद किसी तरह मकान में घुस गया और उसने अपनी जान पर खेलकर वसीम की पत्नी और उसके बेटे को मकान से निकाल लिया।
बाद में लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं।
लेकिन उससे पहले मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। वहीं भीषण आग के कारण वसीम के मकान में मौजूद लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया है।