मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के ढवाई नगर में गुरूवार की सुबह पड़े के कारखाने में शार्ट-सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसके बाद कारखाने में काम करने वाले कारीगर में अफरातफरी मच गई। कारीगरों ने किसी तरह कारखाने से भागकर कर अपनी जान बचाई पर सूचना पर दो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कारखाना मालिक का कहना है कि आग से 5 लाख रुपए का पकड़ा जलकर राख हो गया।
ढवाईनगर गली नंबर 8 के रहने वाला आसिफ पुत्र यामीन कपड़ों के थान की धुलाई का काम करता है। आसिफ का करीम नगर गली नंबर दो में कारखाना है। कारखाने में कपड़ा धोने की दो मशीनें लगी हुई है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:00 बजे कारखाने में अचानक आग लग गई। आग के कारण कारखाने में मौजूद कारीगर कारखाने में फंस कारीगर का शोर और ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग ने उग्र रूप ले लिया। किसी तरह आसपास के लोगों ने कारीगरों को कारखाने से बाहर निकाल कर दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई और घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।आग इतनी भीषण थी कि आग के कारण कारखाने में मौजूद लाखों रुपए का कपड़ा और मशीन जलकर राख हो गई। पीड़ित आसिफ का कहना है कि आग से उसके कारखाने में करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों को स्पष्ट करने में जुट गए है।