मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा शास्त्री नगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
क्लब के निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत है । सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । उन्होंने निर्वाचन आयोग के सक्षम एप के बारे में भी सभी को विस्तार से जानकारी दी तथा सभी मतदाताओं से सक्षम ऐप डाउनलोड करने की अपील की । उन्होंने बताया कि सक्षम एप असहाय एवं नि:शक्त लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है । क्लब-60 के संयोजक हरि बिश्नोई ने सभी को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर क्लब-60 के पी डी स्वामी,अनिल बिश्नोई,राजीव सक्सेना, पीके रस्तोगी,हरि बिश्नोई, हरि मोहन मित्तल,वेद प्रकाश शर्मा तथा आर एम स्वामी आदि सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।